वनकर्मियों पर हमला करते रेत मफिया।
सिंगरौली में वन विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट का एक वीडियो शनिवार को सामने आया है। वीडियो में दो लोग तीन वन कर्मचारियों को लाठी-डंडों से पीटते दिख रहे हैं। आरोपी कर्मचारियों पर पत्थर भी फेंक रहे हैं। घटनास्थल पर रेत से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली भी
.
सिंगरौली पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह घटना 31 जुलाई 2025 की है। वन परिक्षेत्र बरगमा के बीट गार्ड अखिलेश शुक्ला की शिकायत पर कार्रवाई की गई थी। वन विभाग को वन सीमा के अंदर अवैध रेत उत्खनन की सूचना मिली थी। जब वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तब खनिज माफिया ने उन पर हमला कर दिया। तत्कालीन बरगमा थाना प्रभारी राकेश साहू ने शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की।
लाठी डंडे के बाद पत्थरों से हमला करते आरोपी

रेत से भरी ट्रॉली रोकने पर वनकर्मियों से मारपीट।
दोनों आरोपियों को भेजा जेल
आरोपी राजलाल बैस और राकेश साहू के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय ने पचोर जेल भेज दिया, जहां वे अभी भी बंद हैं। हालांकि घटना का वीडियो अब सामने आया है, जो सिंगरौली में खनिज माफिया के दुस्साहस को दर्शाता है।