आगामी गणेश चतुर्थी पर शहर के प्राचीन स्वयंभू पेशवा कालीन श्री सिद्धि विनायक गणेश मंदिर में 27 अगस्त से 10 दिवसीय गणेशोत्सव का आयोजन होगा। कलेक्टर बालागुरू के. और एसपी दीपक शुक्ला ने अधिकारियों को सुरक्षा, स्वास्थ्य और यातायात व्यवस्थाओं को लेकर आवश्य
.
मेला परिसर और मार्गों पर बिजली के कनेक्शन सुरक्षित स्थानों पर रखने और नो-मैन जोन बनाने के निर्देश दिए गए। विद्युत विभाग के कर्मचारियों की 24 घंटे ड्यूटी रहेगी। आयोजन स्थल पर एम्बुलेंस, जीवन रक्षक दवाएं और मिनी आईसीयू सेटअप की व्यवस्था की जाएगी।
यातायात और सुरक्षा प्रबंधन श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यातायात नियंत्रण, बैरिकेडिंग और ट्रैफिक डायवर्जन किए जाएंगे। कंट्रोल रूम में पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। मंदिर परिसर में पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम और झूलों का सुरक्षा ऑडिट भी होगा।
दुकानें नहीं लगेंगी, पार्किंग रहेगी नियंत्रित मंदिर परिसर और मार्गों पर प्रसाद व अन्य दुकानों की अनुमति नहीं होगी। नगर पालिका पार्किंग व्यवस्था पहले से तय करेगी। विशेष पुलिस पेट्रोलिंग टीम श्रद्धालुओं को पार्किंग स्थल पर ही वाहन खड़े कराने की जिम्मेदारी संभालेगी।
मंदिर प्रबंधन ने संभाला चार्ज मुख्य प्रबंधक भुवनेश व्यास ने बताया कि 20 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार पुजारी पीठाधीश्वर चारु चंद्रा व्यास और आचार्य नरेंद्र व्यास ने मंदिर प्रबंधन का चार्ज लिया। गणेशोत्सव की तैयारियां उत्साह के साथ शुरू हो चुकी हैं। व्हीआईपी दर्शन व्यवस्था भी मंदिर प्रबंधन तय समय और नियमों के अनुसार संचालित करेगा।