आगर मालवा के सुसनेर क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक सड़क हादसे में 30 वर्षीय युवक की जान चली गई। मंगिसपुर निवासी कमल सिंह पिता रामलाल बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। जीरापुर रोड पर स्थित कायरा के समीप उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। टक्क
.
सुसनेर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेजा। शनिवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क किनारे भारी वाहनों का बिना पार्किंग नियमों का पालन किए खड़ा होना दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से ऐसे वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।