ASIA CUP में रोहित,धोनी और अजहरुद्दीन ने क्या मिस किया, विराट से आगे SKY

ASIA CUP में रोहित,धोनी और अजहरुद्दीन ने क्या मिस किया, विराट से आगे SKY


Last Updated:

मोहम्मद अजहरुद्दीन, एमएस धोनी और रोहित शर्मा ने अपनी-अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को दो-दो बार एशिया कप ट्रॉफी जिताई है. अजहरुद्दीन ने 1990 और 1995 में ट्रॉफी उठाई, धोनी ने 2010 और 2016, वहीं रोहित शर्मा ने उनकी…और पढ़ें

ASIA CUP में रोहित,धोनी और अजहरुद्दीन ने क्या मिस किया, विराट से आगे SKYएशिया कप में भारत के तीन कप्तान जिन्होंने मिस किया ट्रॉफी जीतने की हैट्रिक
नई दिल्ली. शंखनाद हो चुका है, मैदान सजने लगा है और सबसे बड़ी बात ये साफ हो चुका है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होगा. अब क्रिकेट फैंस को इंतजार है उस पल का जब कप भारत का कप्तान उठाएं. ऐसा होता है तो ये 9वीं बार होगा जब कोई भारतीय कप्तान ट्राफी उठाएंगा. वैसे इतिहास पर नजर डाले को 3 भारतीय कप्तानों का नाम आपको नजर आएगा जो एशिया कप में बड़ा रिकॉर्ड बनाते बनाते रह गए.

एशिया कप का आगाज सन 1984 में हुआ था, पिछले 41 वर्षों में कुल 16 बार एशिया कप खेला जा चुका है. अब 2025 में इसका कुल 17वां संस्करण खेला जाएगा, जिसमें 8 टीम भाग लेने वाली हैं. अब तक एशिया कप में सबसे ज्यादा सफलता भारत ने हासिल की है, जिसने 8 बार यह खिताब जीता है. क्या सभी आठ मौकों पर अलग-अलग भारतीय कप्तानों ने ट्रॉफी जीती थी.

एशिया कप में हैट्रिक मिस करने वाले कप्तान 

मोहम्मद अजहरुद्दीन, एमएस धोनी और रोहित शर्मा ने अपनी-अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को दो-दो बार एशिया कप ट्रॉफी जिताई है पर वो कभी हैट्रिक नहीं लगा पाए . अजहरुद्दीन ने 1990 और 1995 में ट्रॉफी उठाई, धोनी ने 2010 और 2016, वहीं रोहित शर्मा ने उनकी विरासत को आगे बढ़ाते हुए 2018 और 2023 में भारत को एशियाई चैंपियन बनाया. सबसे पहला एशिया कप भारत ने जीता था, जिसमें टीम इंडिया की कप्तानी सुनील गावस्कर ने की थी. उसके चार साल बाद दिलीप वेंगसारकर ने अपनी कप्तानी में भारत को एशियाई चैंपियन बनाया. गावस्कर और वेंगसारकर एक-एक बार भारत को एशिया कप का खिताब दिला पाए.

सुनील गावस्कर – 1984

दिलीप वेंगसारकर – 1988

मोहम्मद अजहरुद्दीन – 1990, 1995

एमएस धोनी – 2010, 2016

रोहित शर्मा – 2018, 2023

विराट से आगे निकलेंगे सूर्यकुमार यादव 

2025 एशिया कप में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी. उनके पास सुनहरा मौका होगा कि वो एशिया कप जीतने वाले दिग्गज भारतीय कप्तानों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाएं. यह पहली बार होगा जब सूर्यकुमार यादव किसी मल्टी-नेशन टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे होंगे. सूर्य कुमार एशिया कप में पहली बार जब टॉस के लिए मैदान पर 10 सितंबर को मैदान पर कदम रखेंगे तो वो विराट से आगे निकल जाएंगे क्योंकि कोहली ने कभी भी एशिया कप में कप्तानी नहीं की. सूर्यकुमार यादव का वैसे टी-20 में कप्तान का रिकॉर्ड शानदार है. सूर्या ने 22 मैचों कप्तानी की और 17 में जीत हासिल की. उनकी सफलता का औसत 79.54 है जो इस बार के एशिया कप में कप्तानों से बहुत ज्यादा है.

homecricket

ASIA CUP में रोहित,धोनी और अजहरुद्दीन ने क्या मिस किया, विराट से आगे SKY



Source link