Bhopal Gold-Silver Rate Today: सोना फिर एक लाख के पार, आज 1000 रुपये बढ़े दाम, चांदी भी ₹2500 महंगी

Bhopal Gold-Silver Rate Today: सोना फिर एक लाख के पार, आज 1000 रुपये बढ़े दाम, चांदी भी ₹2500 महंगी


Bhopal Gold-Silver Price 23 August: देशभर में आज सोने-चांदी के मार्केट में हलचल तेज है. इसी बीच राजधानी भोपाल के सराफा बाजार में आज सोने के भाव में 1000 रुपये की तेजी दिखी है. वहीं चांदी 2,500 रुपए महंगी हुई है. भोपाल में आज शनिवार (23 अगस्त) को भारतीय बाजार के मुताबिक, सोने और चांदी के भाव कुछ इस प्रकार हैं:

भोपाल में 22 कैरेट सोने का रेट
आज:
92,171 रुपए/10 ग्राम
बीते दिन:
91,263 रुपए/10 ग्राम

भोपाल में 24 कैरेट सोने के दाम
आज: 100,550 रुपए/10 ग्राम
बीते दिन:
99,560 रुपए प्रति 10 ग्राम

भोपाल में चांदी का भाव
आज: 116,680 रुपए/1 किलो
बीते दिन:
114,180 रुपए प्रति किलो

फिर एक लाख पार पहुंचा सोना
देशभर में आज पिछले कई दिनों सस्ते हो रहे सोने के भाव में एक बार फिर तेजी आई है. इसके बाद सोना 1000 रुपये महंगा हुआ है. वहीं, चांदी के दाम 2,510 रुपए महंगे हुई है. इसी बीच आज येलो मेटल कहे जाने वाले सोने के शुरुआती कारोबार में कितनी तेजी आई है यहां जानें. वहीं, देश में आज गोल्ड-सिल्वर रेट कुछ इस प्रकार से हैं:

भारत में 24 कैरेट गोल्ड रेट
आज:
100,630 रुपए प्रति 10 ग्राम
बीते दिन:
99,630 रुपए प्रति 10 ग्राम

भारत में चांदी का भाव
आज: 116,770 रुपए प्रति 1 किलो
बीते दिन:
114,260 रुपए/किलो

हालमार्क ही असली सोने की पहचान
अगर आप सोने के गहने खरीदने जा रहे हैं तो कभी क्वालिटी से समझौता न करें. हॉलमार्क देखकर ही गहने खरीदें, क्योंकि यही सोने की सरकारी गारंटी है. भारत में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करता है. हर कैरेट के हॉलमार्क अंक अलग होते हैं, जिसे ध्यान से रखकर ही सोना खरीदें. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके सोने में मिलावट भी हो सकती है तो हमेशा जांच परख कर ही खरीदी करें.

नोट: यहां दी गई सोने-चांदी की दरें सांकेतिक हैं और इसमें जीएसटी, टीसीएस और मेकिंग चार्ज जैसे अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं. सटीक दरों के लिए स्थानीय जौहरी या ज्वैलर्स शॉप से संपर्क करें.



Source link