MP Monsoon Update: बालाघाट में 2 इंच बारिश, श्योपुर में बहा युवक, आज 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

MP Monsoon Update: बालाघाट में 2 इंच बारिश, श्योपुर में बहा युवक, आज 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट


भोपाल. मध्य प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई, वहीं कुछ जगह बारिश का तेज बहाव हादसों का कारण भी बना. बालाघाट में 2 इंच से ज्यादा पानी बरसा, जबकि श्योपुर जिले के कराहल इलाके में एक युवक बारिश के तेज बहाव में बह गया.

कई जिलों में झमाझम, श्योपुर में हादसा

बीते 24 घंटे में श्योपुर, रतलाम, नीमच और बालाघाट जिले सबसे ज्यादा भीगे. श्योपुर के बड़ौदा में 148 मिमी और कराहल में 98 मिमी बारिश दर्ज की गई. रतलाम के जावरा में 96 मिमी और नीमच के मनासा में 93 मिमी पानी गिरा. बालाघाट में करीब 2 इंच और मंडला में 1 इंच बारिश हुई. राजधानी भोपाल में आधा इंच के करीब बारिश दर्ज की गई, जबकि इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, नर्मदापुरम, बैतूल और गुना सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहा.

मानसून को मजबूत कर रहे सिस्टम

मौसम वैज्ञानिक दिव्या सुरेंद्रन ने बताया कि वर्तमान समय में मानसून ट्रफ लाइन मध्य प्रदेश के निचले जिलों से गुजर रही है. इसके अलावा गुजरात और महाराष्ट्र के ऊपर एक अन्य ट्रफ सक्रिय है. उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जबकि एक और सर्कुलेशन उड़ीसा और तीसरा कच्छ क्षेत्र में बना है. इन सिस्टम्स की वजह से अगले तीन दिन तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है.

किन जिलों में अलर्ट

मौसम विभाग ने शनिवार के लिए कई जिलों में अलर्ट जारी किया है. राजगढ़, आगर, नीमच, गुना, शिवपुरी और श्योपुरकलां जिले में अति भारी बारिश और वज्रपात की संभावना के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, अशोकनगर, मुरैना, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट है. भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत 30 से ज्यादा जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

तापमान में भी गिरावट

लगातार हो रही बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. ग्वालियर शुक्रवार को 33.9 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म रहा, जबकि खंडवा 18 डिग्री सेल्सियस के न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा रहा. राजधानी भोपाल का अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इंदौर 26.9 डिग्री और उज्जैन 27 डिग्री सेल्सियस पर रहा.

औसत से ज्यादा बरस चुका है पानी

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इस बार 1 जून से अब तक मध्य प्रदेश में औसत से 30% ज्यादा बारिश हो चुकी है. पूर्वी मध्य प्रदेश में 24% और पश्चिमी मध्य प्रदेश में 22% अधिक बारिश दर्ज की गई है. ग्वालियर जिले में अब तक 17 इंच से ज्यादा पानी औसत से अधिक गिरा है, जबकि इंदौर सबसे कम बारिश वाले जिलों में शामिल है.



Source link