Sagar Weather: सागर में बारिश का 80% कोटा पूरा, 25 अगस्त से नया सिस्टम मचाएगा गदर, आया अलर्ट

Sagar Weather: सागर में बारिश का 80% कोटा पूरा, 25 अगस्त से नया सिस्टम मचाएगा गदर, आया अलर्ट


Last Updated:

Sagar Weather Update Today: सागर सहित बुंदेलखंड के मौसम में रोजाना बदलाव देखने को मिल रहा है. तीन दिन बारिश होने के बाद शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई. अब, 25 अगस्त से नया सिस्टम बनने की संभावना है. 

निम्न दाब की वजह से बारिश

25 अगस्त से एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. निम्न दाव का क्षेत्र बनने से सागर में भारी बारिश होने का अनुमान है. इस बार शहर में भी इस बारिश का असर दिखाई देगा. हालांकि, इस सीजन शहर में सबसे कम बारिश रिकॉर्ड हुई है.

शहर में सबसे कम बारिश

देवरी में 47 इंच बारिश हो चुकी है. बारिश का कोटा यहां पूरा हो गया है. इसके अलावा राहतगढ़ में 44 इंच और केसली में 45 इंच बारिश दर्ज हो चुकी है, जबकि जिले की सामान्य औसत बारिश का कोटा 48 इंच है.

सागर जिले मे

शुक्रवार की सुबह रिमझिम बारिश के साथ हुई. दोपहर बाद तक रुक-रुककर बारिश होती रही, लेकिन शाम 4 बजे के बाद अचानक तेज धूप निकल आई. शहर में अब तक इस सीजन की कुल 799 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है.

आज भी बारिश का अलर्ट

सागर मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक विवेक छलोत्रे बताते है कि 25 अगस्त के आसपास ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों व उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक नया निम्न दबाव बनने की संभावना है, जिसके बाद एक बार फिर नया सिस्टम बनने से मौसम में बदलाव होगा.

अच्छी बारिश का आगे हनुमान

अगले दो दिन तक भारी बारिश होने की संभावना नहीं है, लेकिन हल्की मध्यम तेज बारिश देखने को मिल सकती है. कहीं-कहीं पर 1 से 2 इंच तक बारिश हो सकती है. इस दौरान तेज हवाएं चलने, गरज चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है.

सागर मौसम अलर्ट

सागर की औसत बारिश 48 इंच है. यहां पर अब तक 38 इंच हो चुकी है. बारिश का कोटा पूरा करने के लिए अब 260 मिली मीटर बारिश की जरूरत और है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो इस बार औसत बारिश के आसपास ही सितंबर तक बारिश हो जाएगी.

सागर मौसम विभाग

पहले औसत बारिश से करीब 10 इंच अधिक बारिश होने का अनुमान लगाया गया था, लेकिन अब मौसम के हालात को देखते हुए ऐसा अनुमान है कि 1 से 2 इंच कम या ज्यादा या फिर अच्छी बारिश होने से अधिकतम 4 इंच अधिक बारिश हो सकती है.

सागर

सागर जिले में इस सीजन में अभी तक 955 mm औसत बारिश हो चुकी है. इसमें देवरी में सबसे ज्यादा 1225.2 mm यानी 47 इंच वर्षा हुई, सागर केंद्र में 798.3 mm, जैसीनगर में 930.0 mm, राहतगढ़ में 1187.4 mm, बीना में 900.2 mm, खुरई में 1099.2 mm बारिश हुई

homemadhya-pradesh

सागर में बारिश का 80% कोटा पूरा, 25 अगस्त से नया सिस्टम मचाएगा गदर, आया अलर्ट



Source link