अगले महीने लॉन्च हो रही नई थार, क्या बदलेगा? कितनी होगी कीमत? यहां जानें डिटेल

अगले महीने लॉन्च हो रही नई थार, क्या बदलेगा? कितनी होगी कीमत? यहां जानें डिटेल


Last Updated:

महिंद्रा एंड महिंद्रा सितंबर 2025 में नई थार फेसलिफ्ट लॉन्च करेगी, जिसमें थार रॉक्स-इंस्पायर्ड डिजाइन, नए फीचर्स और वही इंजन ऑप्शंस मिलेंगे.

अगले महीने लॉन्च हो रही नई थार, क्या बदलेगा? कितनी होगी कीमत? यहां जानें डिटेल
नई दिल्ली. महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी पॉपुलर लाइफस्टाइल ऑफ-रोड एसयूवी – थार (3-डोर) को बड़ा अपग्रेड देने के लिए पूरी तरह तैयार है. पहले, अपडेटेड मॉडल के 2026 की पहली छमाही में आने की खबर थी. हालांकि, अब कंपनी इसे जल्दी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जो सितंबर 2025 में होगी. थार फेसलिफ्ट को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे हमें आगामी मॉडल के बारे में कुछ जानकारी मिली है. आइए जानते हैं 2025 महिंद्रा थार फेसलिफ्ट के बारे में बड़ी बातें.

थार रॉक्स-इंस्पायर्ड स्टाइलिंग
नई महिंद्रा थार 2025 में थार रॉक्स से कई डिजाइन एलिमेंट्स और फीचर्स लिए जाएंगे. बाहरी हिस्से में, एसयूवी में नए डिज़ाइन की ग्रिल होगी जिसमें डबल-स्टैक्ड स्लैट्स, नए हेडलैम्प्स और थोड़ा अपडेटेड बम्पर होगा. नए अलॉय व्हील्स को छोड़कर, साइड प्रोफाइल में ज्यादा बदलाव नहीं होगा. पीछे की तरफ, अपडेटेड थार में बदला हुआ बम्पर और नए डिज़ाइन के टेललैम्प्स होंगे. एसयूवी मॉडल लाइनअप में नए कलर ऑप्शन भी मिल सकते हैं.

फीचर-रिच इंटीरियर
इंटीरियर में महत्वपूर्ण फीचर अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे. 2025 महिंद्रा थार फेसलिफ्ट में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा जो लेटेस्ट UI को सपोर्ट करेगा, अपडेटेड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और नया इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग व्हील होगा. फीचर के मामले में, 3-डोर थार में थार रॉक्स से वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस फोन चार्जर, 360-डिग्री कैमरा, एंबियंट लाइटिंग, रियर डिस्क ब्रेक्स और लेवल-2 एडीएएस सूट लिया जा सकता है.

इंजन में बदलाव नहीं
नई महिंद्रा थार 2025 में 2.0L टर्बो पेट्रोल, 1.5L टर्बो डीजल और 2.2L टर्बो डीजल इंजन होंगे. पेट्रोल इंजन 152bhp की मैक्सिमम पावर देता है, जबकि 1.5L और 2.2L डीजल इंजन क्रमशः 119bhp और 130bhp की पावर देते हैं. ट्रांसमिशन ऑप्शंस में वही 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट्स शामिल होंगे. दोनों RWD (रियर-व्हील ड्राइव) और 4WD (फोर-व्हील ड्राइव) सिस्टम्स उपलब्ध रहेंगे.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeauto

अगले महीने लॉन्च हो रही नई थार, क्या बदलेगा? कितनी होगी कीमत? यहां जानें डिटेल



Source link