आयकर राजपत्रित अधिकारी संघ में आपका अपना पैनल का कब्जा: संजय रामटेके एमपी-सीजी के अध्यक्ष, दीपक महासचिव, राघवेंद्र भोपाल के क्षेत्रीय सचिव – Bhopal News

आयकर राजपत्रित अधिकारी संघ में आपका अपना पैनल का कब्जा:  संजय रामटेके एमपी-सीजी के अध्यक्ष, दीपक महासचिव, राघवेंद्र भोपाल के क्षेत्रीय सचिव – Bhopal News



आयकर राजपत्रित अधिकारी संघ के चुनाव में आपका अपना पैनल कब्जा कायम रखने मे सफल रहा है। संघ के केंद्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष संजय कुमार रामटेके, क्षेत्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष गोविन्द खंडेलवाल निर्वाचित हुए हैं। केंद्रीय कार्यकारिणी के महासचिव पद पर ड

.

इंदौर में हुए चुनाव के लिए आयकर अफसरों की टीम गुरुवार और शुक्रवार को चुनावी कार्यक्रम और संवाद में शामिल होने पहुंची थी। इस चुनाव में आपका अपना पैनल, सेवा संकल्प पैनल के बैनर तले चुनाव लड़ रहे अफसरों के लिए वोट कर कार्यकारिणी चुनी है। आयकर राजपत्रित अधिकारी संघ मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के 48वें बीजीएम के लिए यह चुनावी मुकाबला हुआ है।

इस संघ में तीन यूनिट काम करती है जिसके चुनाव कराए गए हैं। इसमें पहली यूनिट सेंट्रल यूनिट होती है जो दोनों ही राज्यों के लिए काम करती है। इसके बाद क्षेत्रीय यूनिट होती है जिसमें एमपी-सीजी के तीन क्षेत्र भोपाल, इंदौर और रायपुर शामिल हैं। इसके अलावा तीसरी यूनिट प्रभार (चार्ज) के नाम पर होती है जिसमें अकाउंट आफिसर (एओ) और प्राइ‌वेट सेक्रेटरी (पीएस) स्तर के अधिकारी शामिल होते हैं।

चुनाव में दो पैनल से दावेदारी

तीनों ही यूनिट के लिए दो पैनल बनाकर चुनाव लड़े गए हैं। पहला पैनल आपका अपना पैनल और दूसरा सेवा संकल्प पैनल रहा है। इस चुनाव में आपका अपना पैनल सेवा संकल्प पर भारी पड़ा है। बताया गया कि सेंट्रल यूनिट में अध्यक्ष और महासचिव का चुनाव होता है। साथ ही दो उपाध्यक्ष, अतिरिक्त सचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष और 5 सहायक सचिव चुने जाते हैं। क्षेत्रीय यूनिट में क्षेत्रीय सचिव का पद महत्वपूर्ण होता है।

चुनाव में ये निर्वाचित हुए

क्रमांक

पद

निर्वाचित सदस्य

1

केंद्रीय यूनिट अध्यक्ष

संजय कुमार रामटेके

2

महासचिव

डॉ दीपक कुमार

3

अतिरिक्त महासचिव

अमरीश कुमार

4

उपाध्यक्ष 1

विजय गुप्ता

5

उपाध्यक्ष 2

उषा शैलेष

6

जॉइंट सेक्रेटरी

रूप नारायण पटेल

7

सहायक सचिव 1

देवराज पिस्दा

8

सहायक सचिव 2

मधुसूदन नारायण

9

सहायक सचिव 3

संत कुमार रामटेके

10

अतिरिक्त सचिव एओ

राम सिंह परमाक

11

अतिरिक्त सचिव पीएस

ऋषभ सोनकर

12

वित्त सचिव

कालिका प्रसाद

रीजनल पदाधिकारी ये हुए निर्वाचित

क्रमांक

पद

निर्वाचित सदस्य

1

रीजनल प्रेसिडेंट भोपाल

गोविंद खंडेलवाल

2

रीजनल सेक्रेटरी भोपाल

राघवेंद्र पटेल

3

रीजनल प्रेसिडेंट इंदौर

नवीन कुमार श्रीवास्तव

4

रीजनल सेक्रेटरी इंदौर

विपिन वर्गीस एसाव

5

रीजनल प्रेसिडेंट रायपुर

आरके सतपुते

6

रीजनल सेक्रेटरी रायपुर

जितिन कुमार साहू

7

चार्ज प्रेसिडेंट ग्वालियर

सीमा लेले

8

चार्ज सेक्रेटरी ग्वालियर

दिवाकर तिवारी

9

चार्ज प्रेसिडेंट जबलपुर

रबिन्द्र कृष्णन

10

चार्ज सेक्रेटरी जबलपुर

महेश कुमार शुक्ला

11

चार्ज प्रेसिडेंट उज्जैन

रघुवीर प्रसाद

12

चार्ज सेक्रेटरी उज्जैन

अनिल कुमार

13

चार्ज प्रेसिडेंट बिलासपुर

सीमा लेले

14

चार्ज सेक्रेट्री बिलासपुर

दिवाकर तिवारी



Source link