Last Updated:
Who is Cooper Connolly: 22 वर्षीय स्पिनर कूपर कोनली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में 5 विकेट लिए. उन्होंने इस दौरान कई बड़े रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली. लेफ्ट आर्म स्पिनर कोनली ने 38 …और पढ़ें

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सभी डिपार्टमेंट में शानदार प्रदर्शन किया.ओपनर ट्रेविस हेड, कप्तान मिचेल मार्श और कैमरन ग्रीन ने शतक लगाकर 431/2 का विशाल स्कोर खड़ा किया. वनडे में ऑस्ट्रेलिया का यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिससे साउथ अफ्रीका की टीम विशाल स्कोर का पीछा करने में नाकाम रही. साल 2006 में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 434 रन बनाए थे और 438 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका ने उस मैच को जीत लिया था.
दक्षिण अफ्रीका की टीम लगातार विकेट खोती रही और मेजबान टीम ने मैच पर पकड़ बना ली. तेज गेंदबाजों ने शुरुआत में ही विकेट चटकाए. उसके बाद कोनली ने आकर रिकॉर्ड बुक को तहस-नहस कर दिया. कोनली वनडे में 5 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के सबसे युवा स्पिनर बन गए हैं. उन्होंने 22 साल 2 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की. कोनली ने 38 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, जो पहले क्रेग मैकडरमॉट के नाम था. मैकडरमॉट ने 1987 में लाहौर में पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट लिए थे. मैकडरमॉट ने 22 साल और 204 दिन की उम्र में 1987 विश्व कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 5/44 लिए थे और अपनी टीम को 18 रन से जीत दिलाई थी.
कोनली ने शेन वॉर्न को पीछे छोड़ा
22 अगस्त 2003 में पर्थ में जन्मे कूपर कोनली ने शेन वॉर्न का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. कोनलीह वनडे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर बन गए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े दर्ज किए. इससे पहले यह रिकॉर्ड शेन वॉर्न के नाम थे, जिन्होंने 1999 विश्व कप के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 29 रन देकर 4 विकेट लिए थे.
कूपर कोनली का क्रिकेट करियर
कूपर कोनली ने ऑस्ट्रेलिया के लिए एक टेस्ट, 5 वनडे और 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. बाएं हाथ के युवा गेंदबाज ने वनडे में 6 विकेट लिए हैं वहीं टी20 में उनके नाम एक विकेट दर्ज है. कोनली बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें