ग्वालियर में फिर धंसी सड़क: पेवर ब्लॉक लेकर जा रहा ट्रक तीन फीट तक गड्‌ढे में फंसा – Gwalior News

ग्वालियर में फिर धंसी सड़क:  पेवर ब्लॉक लेकर जा रहा ट्रक तीन फीट तक गड्‌ढे में फंसा – Gwalior News



ग्वालियर में धंसी सड़क और उसमें फंसा 14 चकों वाला ट्रक।

ग्वालियर में बारिश के बीच फिर सड़क धंस गई है। चेतकपुरी के पास विवेकानंद चौराहा से एजी ऑफिस रोड पर अचानक गहरा गड्‌ढा हो गया। सड़क उस समय धंसी जब पेवर ब्लॉक से भरा ट्रक गुजर रहा था। ट्रक के पहिए 3 फीट तक सड़क में नीचे धंस गए। यह वही वही सड़क है जो बार-बार

.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों ने किसी तरह क्रेन की मदद से ट्रक को बाहर निकलवाया है। गड्‌ढे को भी भरा है। लोगों का कहना है कि ग्वालियर में सड़कों की गुणवत्ता बेहद खराब है। जरा सी बारिश में धंसक जाती है। ट्रक के गड्‌ढे में फंसने का एक वीडियो भी सामने आया है। ट्रक 14 चकों वाला था। यह झांसी से ग्वालियर होते हुए मुरैना पोरसा की तरफ जा रहा था। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर का कहना था कि उसने ग्वालियर में सड़क धंसने के कई किस्से सुने थे, लेकिन आज वह खुद इस घटना का शिकार हो गया। ग्वालियर की सड़कें बेहद खराब ट्रक चालक नीरज कुमार का कहना था कि हम रोड टैक्स अदा करते हैं, लेकिन अच्छी सड़कें नहीं मिल रहीं। अन्य शहरों की हालत से ज्यादा ग्वालियर की सड़कों की हालत बद से बदतर है। स्थानीय लोगों का कहना था कि जरा सी बारिश होती है और सड़क धंस जाती है। सड़कों का निर्माण जल्दबाजी में किया जा रहा है। यह उसी का नतीजा है।



Source link