छाती पर बैठा बेटा, दूसरे ने रस्सी से बांधे पैर, रिटायर DSP से मारपीट

छाती पर बैठा बेटा, दूसरे ने रस्सी से बांधे पैर, रिटायर DSP से मारपीट


Last Updated:

Shivpuri News: मध्य प्रदेश केशिवपुरी से रिश्तों को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है. यहां 2 बेटे और पत्नी ने मिलकर एक रिटायर डीएसपी से जमकर मारपीट की. वारदात पैसे हथियाने की गई है.

छाती पर बैठा बेटा, दूसरे ने रस्सी से बांधे पैर, रिटायर DSP से मारपीटरिटायर DSP से जमकर मारपीट.
शिवपुरी. मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले से रिटायर डीएसपी प्रतिपाल सिंह यादव की पत्नी अपने 2 बेटों के साथ भौंती के चंदावनी गांव पहुंची. एक बेटा रिटायर डीएसपी की छाती पर बैठा और दूसरा रस्सी से पैर बांधने लगा. गांव वालों की भीड़ जमा हुई तो छोड़ दिया. प्रतिपाल को तीनों बांधकर झांसी ले जाना चाहते थे. हालांकि बाद में रिटायर डीएसपी का मोबाइल और एटीएम छीनकर ले गए हैं. पुलिस विभाग से रिटायर डीएसपी प्रतिपाल सिंह यादव ने बताया कि 20 अगस्त को मेरी पत्नी माया यादव 2 बेटे आकाश यादव और आभास यादव के संग आई थी.

रिटायर डीएसपी प्रतिपाल सिंह यादव ने बताया कि मुझे रस्सी से बांधकर झांसी ले जाने का प्रयास करने लगे, लेकिन गांव वालों के आ जाने पर छोड़ दिया. भौंती टीआई को आवेदन दिया है. एटीएम और मोबाइल वापस दिलाने की मांग की है.

पैसों के लिए मारपीट
रिटायर डीएसपी प्रतिपाल सिंह यादव ने कहा कि एफआईआर दर्ज कराकर अपने बेटों का भविष्य बर्बाद नहीं करना चाहते. बेटी एमबीबीएस करके गोरखपुर में पदस्थ है. बेटी की शादी भी करनी है. छोटे बेटे को 15 लाख और बड़े को 5 लाख रुपये देने वाला था.  31 मार्च को श्योपुर से रिटायर हुए प्रतिपाल सिंह यादव ने बताया कि श्योपु जिले में महिला सेल मेंं डीएसपी के पद से 31 मार्च को रिटायर हुए हैं.

एसपी के माध्यम से डीजी से भी शिकायत की थी. पत्नी के बहकावे में बेटों ने हरकत की है. प्रतिपाल सिंह ने कहा कि मैं 15 साल से अलग रह रहा हूं. पत्नी और बेटे शिवाजी नगर झांसी रहते हैं. रिटायरमेंट पर ईपीएफ के 20 लाख रुपये खाते में आ गए थे. अभी 33 लाख रुपये और मिलने हैं.

Preeti George

Preeti George is lead content writer at hindi.news18.com having experience of more than 5 years in digital media. After completing her masters from Kushabhau Thakre Journalism university, she worked in various …और पढ़ें

Preeti George is lead content writer at hindi.news18.com having experience of more than 5 years in digital media. After completing her masters from Kushabhau Thakre Journalism university, she worked in various … और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

छाती पर बैठा बेटा, दूसरे ने रस्सी से बांधे पैर, रिटायर DSP से मारपीट



Source link