छिंदवाड़ा में काली फिल्म लगी कारों पर कार्रवाई: 139 वाहनों से वसूला 57 हजार से ज्यादा जुर्माना; मॉडिफाइड साइलेंसर निकलवाए – Chhindwara News

छिंदवाड़ा में काली फिल्म लगी कारों पर कार्रवाई:  139 वाहनों से वसूला 57 हजार से ज्यादा जुर्माना; मॉडिफाइड साइलेंसर निकलवाए – Chhindwara News


छिंदवाड़ा शहर और जिले में यातायात नियम तोड़ने वालों पर पुलिस ने सख्त अभियान चलाते हुए शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। यातायात पुलिस और जिले के थानों की टीमों ने संयुक्त रूप से जगह-जगह नाकाबंदी की। इस दौरान सबसे ज्यादा कार्रवाई काली फिल्म लगी कारों और मॉड

.

139 वाहन चोलकों पर चालानी कार्रवाई हुई पुलिस ने पूरे दिन चले अभियान में चौराहों और मुख्य मार्गों पर गाड़ियों को रोका और जांच की। इस कार्रवाई में 40 कारों से काली फिल्म हटाई गई और उन पर 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।

वहीं दो बुलेट मोटरसाइकिलों से मॉडिफाइड साइलेंसर निकाले गए, जिनसे 2 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। 96 बाइक सवारों पर बिना हेलमेट, अधूरे डॉक्यूमेंट और ट्रैफिक नियमों का पालन न करने के कारण चालानी कार्रवाई की गई। 35 हजार 700 रुपए का जुर्माना लगाया।

पुलिस चेकिंग के दौरान एक वाहन चालक शराब के नशे में गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया, जिस पर कोर्ट केस दर्ज किया गया। इसके अलावा कुल 139 वाहन चालकों पर अलग-अलग नियम तोड़ने के मामले में कार्रवाई की गई। पुलिस ने इनसे मिलाकर 57 हजार 700 रुपए जुर्माना वसूला।

काले शीशे लगाने वालों को दी सख्त हिदायत

काले शीशे लगाने वालों को दी सख्त हिदायत

यातायात उप पुलिस अधीक्षक रामेश्वर चौबे ने बताया कि शहर की सड़कों पर अक्सर काली फिल्म लगी कारें और बाहर के राज्यों की नंबर प्लेट वाले वाहन देखे जा रहे थे। ऐसे वाहनों की पहचान और जांच के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि काली फिल्म लगी कारें अपराधों को बढ़ावा देती हैं क्योंकि इनके अंदर बैठे व्यक्ति की पहचान करना मुश्किल हो जाता है। कई बार अपराधी इनका इस्तेमाल अपराध करने या फरार होने के लिए करते हैं।

पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने साफ किया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। यातायात पुलिस और थानों की संयुक्त टीम रोजाना चेकिंग कर नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई करेगी। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की है कि वे स्वयं ही अपनी कारों से काली फिल्म और मोटरसाइकिलों से मॉडिफाइड साइलेंसर हटा लें और यातायात नियमों का पालन करें, ताकि उन्हें चालान और कानूनी कार्रवाई का सामना न करना पड़े।



Source link