झांसे में आकर बस ड्राइवर और मजदूर से खुलवाए अकाउंट: इंदौर में 2 हजार रुपए के लालच में बने शिकार; खातों से हुई धोखाधड़ी – Indore News

झांसे में आकर बस ड्राइवर और मजदूर से खुलवाए अकाउंट:  इंदौर में 2 हजार रुपए के लालच में बने शिकार; खातों से हुई धोखाधड़ी – Indore News



इंदौर में एरोड्रम पुलिस ने एक बस ड्राइवर और उसके मजदूर साथी की शिकायत पर एक युवक और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ बैंक खाते खुलवाकर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है।

.

पुलिस के अनुसार, आरोपी बैंक अकाउंट खुलवाने पर प्रति खाते 2 हजार रुपए देने और ट्रांजैक्शन पर कमीशन देने का झांसा दे रहा था। बाद में उन्हीं खातों का इस्तेमाल साइबर फ्रॉड में किया गया।

शिकायतकर्ता वसीम शाह निवासी राजकुमार नगर (धार) ने बताया कि करीब एक माह पहले वह अपने दोस्त सरफराज के साथ धार रोड पर चाय पीने गया था। वहां लक्ष्य उर्फ लाशय (निवासी एलएन सिटी) उनसे मिला और खुद को ऑनलाइन बिजनेस से जुड़ा बताते हुए अकाउंट की जरूरत बताई। उसने अकाउंट खोलने पर 2 हजार रुपए और अधिक खाते खुलवाने पर अतिरिक्त कमीशन देने की बात कही।

लक्ष्य के कहने पर वसीम और सरफराज ने अपने आधार और पैन कार्ड दे दिए। इसके बाद इंडियन बैंक कालानी नगर में उनके खाते खुलवाए गए। बैंक से मिली पासबुक और एटीएम भी आरोपी ने अपने पास रख लिए।

कुछ दिनों बाद खातों में संदिग्ध ट्रांजैक्शन होने लगे। जब पुलिस की जांच में यह सामने आया तो दोनों से पूछताछ की गई। उन्होंने पूरी जानकारी देते हुए बताया कि लक्ष्य ने धोखाधड़ी की है। इसके बाद पुलिस ने लक्ष्य और उसके अन्य साथियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



Source link