मऊगंज में एक पटवारी द्वारा सीमांकन कार्य के लिए रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। हनुमना हल्का में पदस्थ पटवारी किरण मिश्रा का वीडियो सामने आने पर वायरल हुआ। इसमें वह एक काश्तकार से सीमांकन कार्य के लिए 10 हजार रुपये की मांग करती सुनाई दे रही हैं।
.
मामले की जानकारी कलेक्टर संजय कुमार जैन को मिली। उन्होंने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। हनुमना एसडीएम रश्मि चतुर्वेदी ने पटवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया। पटवारी का जवाब संतोषजनक नहीं मिला।
एसडीएम ने रविवार को आदेश जारी कर पटवारी को अग्रिम आदेश तक एसडीएम कार्यालय में अटैच कर दिया है। विभागीय जांच के लिए तहसीलदार हनुमना को जांच अधिकारी और नायब तहसीलदार को प्रस्तुतकर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया है।
वीडियो में पटवारी किसान से कह रही हैं कि तीन दिन में राशि देने पर सीमांकन का कागज उपलब्ध करा दिया जाएगा। क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि सीमांकन और अन्य भूमि संबंधी कार्यों में लंबे समय से वसूली की शिकायतें आम हैं।