बारिश थमते ही भीगे बाजार में निकले लोग।
पन्ना जिले में एक सप्ताह के बाद मानसून ने फिर से दस्तक दी है। रविवार सुबह से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रिमझिम से लेकर तेज बारिश शुरू हो गई है। बारिश के कारण जिले की नदियां और नाले उफान पर आ गए हैं। जिला मुख्यालय के सभी जलापूर्ति तालाब पूरी तरह भर
.
गुनौर में 2.5 और अजयगढ़ में 2.4 इंच बारिश दर्ज
पिछले 24 घंटों में जिले में औसतन 1.7 इंच वर्षा दर्ज की गई। तहसीलवार आंकड़ों के अनुसार, गुनौर में सर्वाधिक 2.5 इंच और अजयगढ़ में 2.4 इंच बारिश हुई। शाहनगर में 1.8 इंच, अमानगंज में 1.7 इंच, पवई में 1.5 इंच, देवेंद्रनगर और सिमरिया में 1.4 इंच, रैपुरा में 1.2 इंच तथा पन्ना में 1.1 इंच वर्षा दर्ज की गई।
झमाझम बारिश से बाजार की सड़कें पानी-पानी, आवाजाही में दिक्कतें।
इस साल में अब तक बारिश का आंकड़ा
1 जून से अब तक की कुल वर्षा का आकलन करें तो अमानगंज में सर्वाधिक 47.8 इंच बारिश हुई है। इसके बाद अजयगढ़ में 45.7 इंच, देवेंद्रनगर में 42.6 इंच और गुनौर में 41.6 इंच वर्षा दर्ज की गई। पन्ना में 39.7 इंच, पवई में 38.6 इंच, रैपुरा में 37.4 इंच, शाहनगर में 36.7 इंच और सिमरिया में 26.1 इंच बारिश हुई।
पिछले साल की तुलना में इस वर्ष बारिश का प्रमाण अधिक है। पिछले साल इसी अवधि में जिले में औसतन 32.8 इंच बारिश हुई थी। जुलाई और अगस्त के महीनों में ही इस वर्ष बारिश का 90 प्रतिशत कोटा पूरा हो गया है।