परिवार का आरोप- प्रेम विवाह के कारण हुई हत्या: मऊगंज में करंट से युवक की मौत का मामला; बहन बोली- ससुराल वालों ने मारा – Mauganj News

परिवार का आरोप- प्रेम विवाह के कारण हुई हत्या:  मऊगंज में करंट से युवक की मौत का मामला; बहन बोली- ससुराल वालों ने मारा – Mauganj News


मृतक के परिजनों ने पीएम कक्ष के बाहर हंगामा किया।

मऊगंज के नईगढ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम माडौ में एक भवन निर्माण स्थल पर शनिवार को एक युवक की मौत हो गई। 25 वर्षीय राजकिशोर साकेत ग्राइंडर मशीन से सरिया काटने का काम कर रहे थे। इसी दौरान मशीन में करंट आने से उनकी मौत हो गई।

.

परिजन उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी ले गए। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। नईगढ़ी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कानूनी कार्रवाई की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

मृतक राजकिशोर साकेत का शव।

रविवार को मृतक के पिता बिहारी लाल और बहन साधना साकेत नईगढ़ी पहुंचे। उन्होंने राजकिशोर की मौत को संदिग्ध बताया। मृतक की बहन ने बताया कि राजकिशोर ने 10 साल पहले प्रेम विवाह किया था। उनकी पत्नी पहले से विवाहित थी और उसके दो बच्चे थे।

विवाह के बाद दोनों जौनपुर में रहे। फिर परिवार ने अलग घर बनवा दिया। हाल ही में इलाहाबाद से लौटने के बाद राजकिशोर अपने ससुराल में रह रहे थे। बहन का आरोप है कि उनके भाई को साजिश के तहत करंट लगाकर मारा गया। मृतक के पिता बिहारी लाल ने न्याय की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सड़क पर प्रदर्शन करते मृतक के परिजन।

सड़क पर प्रदर्शन करते मृतक के परिजन।

पीएम रिपोर्ट के आधार पर करेंगे कार्रवाई

थाना प्रभारी नईगढ़ी जगदीश सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।



Source link