फ्लड लाइट में फाइट के मास्टर हैं हेड कोच, रंग बदलते ही बदल जाते हैं गंभीर

फ्लड लाइट में फाइट के मास्टर हैं हेड कोच, रंग बदलते ही बदल जाते हैं गंभीर


Last Updated:

चैंपियंस ट्रॉफी हो या टी-20 सीरीज  गौतम गंभीर जबसे भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बने हैं, व्हाइट बॉल मैचों में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है. अब एशिया कप 2025 पास आ रहा है, जो टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. हेड कोच …और पढ़ें

फ्लड लाइट में फाइट के मास्टर हैं हेड कोच, रंग बदलते ही बदल जाते हैं गंभीरफटाफट क्रिकेट में बतौर कोच गौतम गंभीर का रिकॉर्ड शानदार
नई दिल्ली. पहले इंग्लैंड दौरे पर प्लेइंग इलेवन को लेकर लगातार ट्रोल करने की बात हो या अब एशिया कप के सेलेक्शन में श्रेयस अय्यर के रिजेक्शन की खबर हो, टीम में गलती चाहे कोई भी करे या टीम हार जाए इन दिनों एक ही नाम सबकी जुबां पर है. ये नाम है टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की बहुत कम ऐसा होता है कि इस शक्स के अच्छे कामों को याद किया जाए. रेड बॉल में भले ही टीम का रिकॉर्ड खराब हो पर व्हाइट बॉल में उनके कोचिंग में टीम ने उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया है.

चैंपियंस ट्रॉफी हो या टी-20 सीरीज  गौतम गंभीर जबसे भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बने हैं, व्हाइट बॉल मैचों में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है. अब एशिया कप 2025 पास आ रहा है, जो टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. हेड कोच गंभीर के पास मौका होगा कि वो महज 15 महीने के भीतर टीम इंडिया को तीसरा मल्टी-नेशन टूर्नामेंट जिताएं. इससे पहले राहुल द्रविड़ के अंडर भारत ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप और गौतम गंभीर की कोचिंग में  2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीती है.

व्हाइट बॉल में बेमिसाल

रेड बॉल में गौतम गंभीर भले ही सीरीज जीतने को तरस रहे हो पर हेड कोच का व्हाइट बॉल में प्रदर्शन बेमिसाल रहा है. गंभीर की कोचिंग में  भारतीय टीम ने कुल 13 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें उसे 11 बार जीत नसीब हुई है. बतौर कोच गंभीर का टी20 में जीत प्रतिशत करीब 85 का है. गौतम गंभीर 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद हेड कोच बने थे. उन्होंने पहली बार श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में हेड कोच का पद संभाला था, उससे पहले जिम्बाब्वे टूर पर वीवीएस लक्ष्मण अंतरिम कोच बनकर गए थे. 13 मैचों में टीम इंडिया की ये 2 हार सिर्फ दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ आई हैं. एशिया कप में खेल रही सभी 8 टीमों में सबसे सफलतम कोच के तौर पर गौतम दुबई रवाना होंगे.

चाणक्य ने खोजे कई चंद्रगुप्त 

कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ मिली सफलता के बाद गौतम जब भारतीय टीम के कोच बने तो एक युवा फौज उनका इंतजार कर रही थी. कोच बनने के बाद टी20 टीम में संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और खासतौर पर वरुण चक्रवर्ती ने बेहद शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है. ये पहली बार है जब गौतम गंभीर के कोच रहते भारत एशिया कप में दावेदारी पेश कर रहा होगा. और उम्मीद कि जा रही है कि जो भी विवाद सेलेक्शन को लेकर चल रहा है उसको ताकपर रखकर गंभीर की अगुआई में टीम 9वीं बार खिताब जीतने में कामयाब रहेगी.

homecricket

फ्लड लाइट में फाइट के मास्टर हैं हेड कोच, रंग बदलते ही बदल जाते हैं गंभीर



Source link