बंद दरवाजे के पीछे …एबी डिविलियर्स ने अय्यर को लेकर जताई बड़ी चिंता

बंद दरवाजे के पीछे …एबी डिविलियर्स ने अय्यर को लेकर जताई बड़ी चिंता


Last Updated:

AB de Villiers on Shreyas Iyer : श्रेयस अय्यर को एशिया कप 2025 की भारतीय टीम से बाहर रखने पर साउथ अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स ने हैरानी जताई.

बंद दरवाजे के पीछे ...एबी डिविलियर्स ने अय्यर को लेकर जताई बड़ी चिंताश्रेयस अय्यर के एशिया कप में ना चुने जाने पर एबी डिविलियर्स को हुई हैरानी
नई दिल्ली. एशिया कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर का नाम नहीं होने के बाद से ही इसे लेकर लगातार चर्चा हो रही है. दुनियाभर से इसको लेकर प्रतिक्रिया आ रही है. साउथ अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को यह ‘अजीब’ लगा कि श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाज को भारत की एशिया कप टीम में जगह नहीं दी गई है. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने टीम सलेक्शन के बाद इसे लेकर सफाई दी थी जो किसी के गले नहीं उतर रहा.

श्रेयस अय्यर ने घरेलू सीजन में शानदार प्रदर्शन किया और अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के लिए 170 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 600 से अधिक रन बनाकर फाइनल में पहुंचाया था. वह इस सप्ताह की शुरुआत में घोषित 15 सदस्यीय टीम में जगह पाने में असफल रहे.

श्रेयस अय्यर को एशिया कप के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया है.
डिविलियर्स ने ‘एक्स’ पर फैंस से बातचीत में कहा, ‘‘ यह मुश्किल है. मैं अभी टीम की समीक्षा कर रहा था. मैं सोच रहा था कि श्रेयस को कहां जगह दी जाए, क्योंकि मैंने सारी सुर्खियां देखी हैं और कुछ फैंस नाराज भी हुए हैं. मुझे लगता है कि श्रेयस सबसे ज्यादा निराश होंगे. उन्होंने पिछले कुछ सालों में काफी अच्छा क्रिकेट खेला है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ वह काफी मैच्योर हो गया है. उसने नेतृत्व के गुण भी दिखाये है लेकिन बंद दरवाजों के पीछे क्या चल रहा है, कौन जानता है? कोई नहीं. मैं नहीं. आप लोग नहीं.’’

डिविलियर्स ने कहा, ‘‘शायद श्रेयस को भी नहीं पता लेकिन हो सकता है कि पिछले कुछ सालों में कुछ ऐसी बातें हुई हो जिसने यह तय किया हो कि वह किसी खास टूर्नामेंट के लिए ज्यादा पसंद नहीं किये जा रहे हैं. वह एक बेहतरीन खिलाड़ी है. उसे मेरी टीम जगह मिलेगी.’’

अय्यर ने भारत के लिए 51 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 30.66 की औसत और 136.12 के स्ट्राइक रेट से 1104 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उन्होंने भारत के लिए अपना पिछला मैच दिसंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. मुंबई के इस बल्लेबाज ने आईपीएल अपनी नेतृत्व क्षमता का लोहा भी मनवाया है. उन्होंने 2019 में दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ में पहुंचाया और 2020 में यह टीम पहली बार फाइनल में पहुंची. उनकी कप्तानी में 2024 में केकेआर को खिताब दिलाया.

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

बंद दरवाजे के पीछे …एबी डिविलियर्स ने अय्यर को लेकर जताई बड़ी चिंता



Source link