बारिश में इन कीड़ों से बचें! किसी के बाल खतरनाक तो किसी की महक, बिना जहर के कर देंगे बुरा हाल, पहचानें

बारिश में इन कीड़ों से बचें! किसी के बाल खतरनाक तो किसी की महक, बिना जहर के कर देंगे बुरा हाल, पहचानें


Last Updated:

Mansoon Insects. बारिश में घरों में कीड़े बहुत देखने को मिलते हैं. ये दिखने में तो साधारण होते हैं, लेकिन अगर शरीर से स्पर्श हो जाते हैं तो फिर आपके शरीर में खुजली बंद नहीं होती. हालांकि, इनमें से कुछ कीड़ों में ज़हर नहीं होता है. लेकिन…

Lifestyle

बरसात का मौसम चल रहा है. ऐसे में इंसानों को सिर्फ सांप से खतरा नहीं होता है, बल्कि कुछ खतरनाक कीड़े भी हैं, जो जानलेवा साबित हो सकते हैं. आइए जानते हैं इन कीड़ों के बारे में…

Lifestyle

मॉनसून के महीने में हवा सुहावनी जरूर हो जाती है और मौसम का मजा भी लोग खूब उठाते हैं. लेकिन, इस मौसम में बरसाती कीड़ों का आतंक भी पूरा रहता है. कनखजूरा, मच्छर, केंचुआ, मकड़ियां, उड़ने और रेंगने वाले कीड़े और कॉकरोच कुछ ऐसे कीड़े-मकौड़े हैं जो बरसात में सबसे ज्यादा नजर आते हैं.

Lifestyle

कभी ये कीड़े पैरों के नीचे आ जाते हैं तो कभी हाथ-पैरों पर चढ़ने लगते हैं. ये कीड़े अक्सर काट भी लेते हैं. बरसाती कीड़ा काट ले या डंक मार दे तो तो दर्द के साथ  इंफेक्शन (Infection) और एलर्जी हो जाती है.

Lifestyle

सबसे पहले ऐसे कीड़े के बारे में बताते हैं जो दिखने में तो छोटा और साधारण दिखता है, लेकिन इसे बेहद ही खतरनाक माना जाता है. इसमें ज़हर नहीं होता है. लेकिन इसके बाल सबसे ख़तरनाक हैं.

Lifestyle

दरअसल, ये कीड़ा अपने शांत स्वभाव के लिए जाना जाता है. इसे कैटरपिलर कहते हैं. वहीं इसे क्षेत्रीय भाषा में कमरा कीरा (कीड़ा) कहा जाता है. ग्रामीण बताते हैं कि ये कीड़ा वैसे तो शांत होता है, लेकिन चींटे और चींटियों से बचने के लिए भगवान ने इसमें रेशे की तरह कांटे भी दिए हैं.

Lifestyle

जिससे यह अपने शरीर का बचाव करता है. लेकिन, गलती से इंसानों के शरीर में चढ़ जाए तो फिर खुजलाते ही रहते हैं. शरीर में कहीं भी रेंग गया तो स्किन में तेजी से एलर्जी होती है. जब नहाएंगे तो इसकी एलर्जी से राहत मिलेगी.

Lifestyle

बारिश में एक काला रंग का बदबूदार और गंदा कीड़ा भी दिखाई देता है. अगर यह नाक-कान से शरीर के अंदर चला गया तो आपको लेने के देने भी पड़ सकते हैं. रात के समय ये कीड़े ज्यादा दिखाई देते हैं. खाने के पास इनका घूमना खतरे की तरह होता है. रात के समय लाइट जलने की वजह से भी बहुत सारे कीड़े आने लगते हैं.

Lifestyle

इस कीड़े को भी बेहद खतरनाक माना जाता है. अगर इसने एक बार काट लिया तो फिर छोड़ता नहीं है. यह ज्यादातर पैरों की उंगलियों को दबोचता है. शायद इसलिए जीव का नाम अंगुलकटा है. हालांकि, इस जीव में जहर नहीं होता. लेकिन, एक बार इसने दबोचा तो फिर नहीं छोड़ता. भले ही आप इसको मार दें. फिर भी दबोच के रखता है.

homelifestyle

बारिश में इन कीड़ों से बचें! किसी के बाल खतरनाक तो किसी की महक, करेंगे बुरा हाल



Source link