बेहतर कार्य पर रतलाम के दो पुलिसकर्मी सम्मानित: DGP ने अति उत्कृष्ट सेवा पदक से किया सम्मानित; प्रदेश के 80 पुलिसकर्मी शामिल – Ratlam News

बेहतर कार्य पर रतलाम के दो पुलिसकर्मी सम्मानित:  DGP ने अति उत्कृष्ट सेवा पदक से किया सम्मानित; प्रदेश के 80 पुलिसकर्मी शामिल – Ratlam News



एएसआई दिनेशचंद्र नागर एवं कॉन्स्टेबल विपुल भावसार।

प्रदेश के 80 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को नवंबर 2024 के लिए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) द्वारा प्रशस्ति पत्र और डीजीसीआर (Director General’s Commendation Roll) अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया। इनमें रतलाम जिले के एएसआई दिनेशचंद्र नागर (

.

निष्ठा और सेवा के आधार पर चयन

शनिवार को डीजीपी ने यह सम्मान उत्कृष्ट कार्य, निष्ठा और अनुकरणीय सेवा को देखते हुए प्रदान किया। रतलाम पुलिसकर्मियों के नाम एसपी अमित कुमार की अनुशंसा पर भेजे गए थे, जिन्हें डीजीपी ने स्वीकृति दी।

एएसआई नागर और कॉन्स्टेबल भावसार का योगदान

एएसआई दिनेशचंद्र नागर को लगातार 15 वर्षों तक सराहनीय सेवा देने पर सम्मान मिला। वहीं कॉन्स्टेबल विपुल भावसार को साइबर सेल की मदद से एक अनसुलझा प्रकरण सुलझाने में अहम भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किया गया।

जिले के लिए गौरव की बात

एसपी अमित कुमार ने दोनों पुलिसकर्मियों को बधाई दी और कहा कि यह सम्मान जिले की पुलिस के लिए गौरव की बात है। इससे अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी प्रेरित होंगे और कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने में योगदान देंगे।



Source link