बैतूल जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र में 22 वर्षीय युवक की हत्या का मामला सुलझा लिया गया है। पुलिस ने एक महिला और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। 6 अगस्त को ग्राम ओझाढाना निवासी अभिषेक उइके का शव देवना नदी के किनारे झाड़ियों में मिला था। उसके सिर और चे
.
तकनीकी विश्लेषण से मिला सुराग पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी जांच और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों तक पहुंच बनाई। रानीपुर थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) और 61(2) के तहत मामला दर्ज किया गया।
फसल चराने के विवाद में हत्या जांच में सामने आया कि मृतक अभिषेक और नाबालिग आरोपी के बीच खेत में फसल चराने को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। 5 अगस्त को दोनों में झगड़ा हुआ, जिसके बाद नाबालिग ने कुल्हाड़ी से हमला कर अभिषेक की हत्या कर दी।
शव छिपाने में महिला की मदद हत्या के बाद रातामाटी निवासी 40 वर्षीय श्यामवती ने नाबालिग की मदद करते हुए शव को झाड़ियों में छिपाया। पुलिस ने जब नाबालिग को हिरासत में लिया, तो श्यामवती उसे छुड़ाने एसपी कार्यालय पहुंची और पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया। लेकिन जांच में उसकी भी संलिप्तता वारदात में सामने आई।
पुलिस ने पर्याप्त साक्ष्य जुटाने के बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में थाना रानीपुर की पुलिस टीम के साथ उप निरीक्षक मनोज उइके, आम्रपाली डाहट, एएसआई संत कुमार परतेती और अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।