बैतूल पुलिस ने जुआ खेलते 7 लोगों को पकड़ा: 27 हजार रुपए और ताश के पत्ते जब्त, सभी आरोपी गिरफ्तार – Betul News

बैतूल पुलिस ने जुआ खेलते 7 लोगों को पकड़ा:  27 हजार रुपए और ताश के पत्ते जब्त, सभी आरोपी गिरफ्तार – Betul News



बैतूल जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत बोरदेही पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने रविवार को ग्राम खारी में जुआ खेल रहे 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।

.

थाना प्रभारी अरविंद कुमरे के अनुसार, 23 अगस्त 2025 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। घेराबंदी कर आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा। मौके से 27,600 रुपए और 52 ताश के पत्ते जब्त किए गए।

पकड़े गए आरोपियों में बैतूल जिले के खारी गांव के विशाल महलवंशी (25), सुभाष महलवंशी (27), रामदास महलवंशी (43) और सुरेश कावल (36) शामिल हैं। छिंदवाड़ा जिले के नवेगांव थाना क्षेत्र से श्रवण कुमार पंडोल (40), प्रदीप साहू (32) और संदीप यदुवंशी (25) को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक विवेक मेहरा समेत कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।



Source link