राजधानी भोपाल शनिवार को जन्माष्टमी उत्सव की भक्ति और उल्लास से सराबोर रही। करोंद चौराहे पर प्रदेश की सबसे बड़ी मटकी फोड़ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ। इस दौरान बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी और इंडियन आइडल फेम गायक सवाई भट्ट ने अपनी मौजूदगी से उत्सव क
.
सुनील शेट्टी सुबह भोपाल पहुंचे और शाम को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर मंच से श्रद्धालुओं का अभिवादन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि “एमपी तो मेरा आना ही होता है। मैं यहां हर साल फॉरेस्ट देखने आता रहा हूं। सीएम साहब को मुबारकबाद देना चाहता हूं, इतना प्यारा स्टेट, जो देश के दिल में बसा है। इसके अलावा मैं महाकाल के दर्शन के लिए भी आता हूं।
इस दौरान उन्होंने धड़कन फिल्म के डायलॉग में अंजलि की जगह भोपाल जोड़ा और कहा- भोपाल वालों तुम मुझे भूल जाओ… यह हो नहीं सकता, मैं तुम्हें भूल जाऊं, यह होने नहीं दूंगा। इसके अलावा उन्होंने अपने लोकप्रिय डायलॉग ‘अन्ना 24 घंटे चौकन्ना’ और ‘यह धरती मेरी मां है’ भी बोले। उन्होंने मंच से “भारत माता की जय” के नारे भी लगवाए।
कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, मंत्री विश्वास सारंग, भोपाल सांसद आलोक शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा, भगवानदास सबनानी, नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी आदि मौजूद रहे।
मटकी फोड़ महोत्सव की तस्वीरें देखिए
बारिश के बीच बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे।

कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों पर दी प्रस्तुति।

मटकी फोड़ महोत्सव शामिल हुए अभिनेता सुनील शेट्टी।

कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें देखकर दर्शक झूम उठे।

सीएम डॉ. मोहन यादव भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, मंत्री विश्वास सारंग भी हुए शामिल।
हजारों की संख्या में पहुंचे दर्शक
महोत्सव में हजारों की संख्या में दर्शकों की भीड़ उमड़ी। तीस फीट ऊंचाई पर टांगी गई मटकी को फोड़ने के लिए दर्जनों टोलियों ने जोरदार प्रयास किए। हर प्रयास पर जयकारों से पूरा चौराहा गूंज उठा।

लाइटिंग और सजावट की चमक से करोंद चौराहा बना आकर्षण का केंद्र श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव समिति के अध्यक्ष और भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हर साल प्रदेशभर से कई जिलों की टीमें भाग लेती हैं। बड़ी संख्या में युवाओं की टोली मटकी फोड़ने के लिए जुटती हैं। इस बार भी दर्जनों टीमें प्रतियोगिता में शामिल हुई हैं। बड़ी संख्या में दर्शक करोंद चौराहे पर पहुंचे हैं।
आयोजन स्थल को आकर्षक रोशनी और रंग-बिरंगी सजावट से सजाया गया है। आयोजन में हर साल सामाजिक संदेश भी दिए जाते हैं। प्रतियोगिता के दौरान बाल विवाह रोकथाम, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और नशामुक्ति को लोगों तक पहुंचाया जाता है।
साल 2003 से लगातार हो रहा आयोजन
सुमित पचौरी ने बताया कि साल 2003 से लगातार प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रदेश की सबसे बड़ी मटकी फोड़ प्रतियोगिता बन चुकी है। पचौरी ने कहा कि बांके बिहारी की कृपा से यह आयोजन हर साल और बड़ा होता जा रहा है।

बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी आज सुबह भोपाल पहुंचे थे।
भोपाल सांसद बोले-लव जिहाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
कार्यक्रम में भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने शारिक मछली से लेकर प्यारे मियां तक का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि लव जिहाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लोगों से भी अपील की कि अगर आपके आसपास ऐसी कोई घटना दिखे तो तुरंत हमें या सुमित भैया को सूचित करें।
सुनील शेट्टी और सवाई भट्ट खास मेहमान आयोजन में बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता सुनील शेट्टी विशेष रूप से मौजूद हैं। उनके साथ इंडियन आइडल में अपनी गायकी से पहचान बनाने वाले गायक सवाई भट्ट भी शिरकत कर रहे हैं। समिति का मानना है कि इन सितारों की मौजूदगी से आयोजन का आकर्षण और भी बढ़ा है। साथ ही युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

पिछले साल गुलशन ग्रोवर सहित अन्य कलाकार पहुंचे थे भोपाल।
पारंपरिक अंदाज में मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजन समिति के अनुसार प्रतियोगिता का शुभारंभ दोपहर बाद होगा और देर रात तक चलेगा। टीमें एक-एक कर मंच पर पहुंचेंगी और पारंपरिक अंदाज में मटकी फोड़ने का प्रयास करेंगी। दर्शकों में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी वर्गों का उत्साह देखने को मिल रहा है।