मृतका के मायके पक्ष के लोग गुस्से में सास से मारपीट करते हुए ।
ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र के सुरेश नगर में 36 वर्षीय पूजा पत्नी देवेन्द्र परिहार की शनिवार सुबह संदिग्ध हालात में मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित किया। मृतक के मायके पक्ष ने आरोप लगाया कि पूजा को पति ने जहर देकर मारा।
.
शनिवार सुबह 8.30 बजे ससुराल पक्ष ने देखा कि पूजा बेसुध पड़ी है। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ससुराल पक्ष ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार रात पूजा ने खाना खाया और अपने कमरे में सोने चली गई थी। सुबह जब वह बाहर नहीं आई तो सास मीना परिहार ने दरवाजा खटखटाया। काफी देर तक प्रतिक्रिया न मिलने पर उनके बड़े बेटे तेजेंद्र को बुलाया गया और कमरे में गई। अंदर जाकर देखा कि पूजा बेसुध पड़ी थी।
घायल महिला मीना, जिसके साथ मारपीट हुई
हंगामा किया और दामाद पर आरोप
मृतका के मायके पक्ष को घटना की जानकारी मिली तो वे भी अस्पताल पहुंचे। उन्हें शव स्ट्रेचर पर पड़ा मिला, जिससे वे गुस्से में आ गए। अस्पताल में उन्होंने हंगामा किया और दामाद पर आरोप लगाए।
अंतिम संस्कार से पहले सास पर हमला
इस मामले का CCTV फुटेज सामने आया है। फुटेज में मृतका के परिजन गुस्से में सास मीना परिहार को घर के अंदर से बाहर घसीटते और सड़क पर पटकते हुए मारते दिख रहे हैं। फुटेज में पुरुष और महिला दोनों मारपीट करते दिख रहे हैं। बीच में दो पुलिसकर्मी भी खड़े नजर आ रहे हैं, जो बीच-बचाव कर रहे हैं। घायल महिला मीना परिहार ने थाटीपुर थाना में शिकायत की है।
देवेन्द्र का अन्य महिला से संबंध था
मृतक पूजा की बहन संगीता ने आरोप लगाया कि पति देवेन्द्र परिहार का किसी अन्य महिला से संबंध था। संगीता ने कहा कि पति उसे मारते-पीटते थे और जहर देकर हत्या की गई।वहीं, पति देवेन्द्र परिहार ने कहा कि घटना के समय वह घर पर नहीं था और काम की तलाश में गया था। उन्होंने यह स्वीकार किया कि उनके किसी अन्य महिला से दोस्ती थी, लेकिन शादी नहीं की और इस घटना में उनका कोई हाथ नहीं है।
थाना प्रभारी विपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि महिला की मौत संदिग्ध है। शव को निगरानी में रखकर मर्ग कायम कर लिया गया है। मारपीट की शिकायत मिली है और जांच जारी है।