शिवपुरी जिले के भौंती थाना क्षेत्र में रिटायर डीएसपी से मारपीट का मामला सामने आया है। श्योपुर जिले से महिला सेल डीएसपी पद से रिटायर हुए 64 साल के प्रतिपाल सिंह यादव के साथ उनकी पत्नी और दो बेटों ने मारपीट की।
.
डीएसपी ने जबरन झांसी ले जाने का प्रयास किया। एक बेटा उनकी छाती पर बैठ गया, जबकि दूसरा रस्सी से पैर बांधने लगा। इसी दौरान ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो तीनों मोबाइल और एटीएम कार्ड लेकर भाग निकले।
20 अगस्त की घटना रिटायर डीएसपी प्रतिपाल सिंह यादव ने बताया कि 20 अगस्त को उनकी पत्नी माया यादव बेटों आकाश और आभास के साथ गांव आई थी। इस दौरान तीनों ने मिलकर उन्हें जबरन झांसी ले जाने का प्रयास किया। बेटे ने पिता को पकड़ लिया था इसके बाद पत्नी ने मोबाइल और एटीएम निकाल लिए। ग्रामीणों के आ जाने पर वे उन्हें झांसी नहीं ले जा सके और छोड़कर भाग गए। इसके बाद प्रतिपाल सिंह ने भौंती थाना प्रभारी को आवेदन देकर मोबाइल और एटीएम वापस दिलाने की मांग की है।
बेटों पर एफआईआर नहीं चाहते पिता प्रतिपाल यादव का कहना है कि वह अपने बेटों का भविष्य खराब नहीं करना चाहते, इसलिए एफआईआर दर्ज नहीं कराई। उन्होंने बताया कि बड़े बेटे को 5 लाख और छोटे बेटे को 15 लाख रुपए देने का वादा किया था। बेटी गोरखपुर में एमबीबीएस कर रही है और जल्द उसकी शादी करनी है, इसलिए वे इस विवाद को और नहीं बढ़ाना चाहते।
31 मार्च को हुए रिटायर प्रतिपाल सिंह यादव 31 मार्च को श्योपुर जिले में महिला सेल डीएसपी के पद से रिटायर हुए हैं। रिटायरमेंट पर उन्हें ईपीएफ की 20 लाख रुपए की राशि मिल चुकी है, जबकि करीब 33 लाख रुपए और मिलना बाकी हैं। उन्होंने कहा कि वह पत्नी से 15 साल से अलग रह रहे हैं। पत्नी झांसी में बेटों के साथ रहती है और उन्हीं के बहकावे में आकर बेटों ने यह हरकत की।