मशाल यात्रा के दौरान भारत मां का रूप धारण किए बालिका।
शाजापुर में हिंदू जागरण मंच ने अखंड भारत संकल्प दिवस के अवसर पर मशाल यात्रा का आयोजन किया। रविवार शाम को निकाली गई यात्रा में बड़ी संख्या में नगरवासी शामिल हुए।
.
हिंदू जागरण मंच के अनूप किरकिरे ने बताया कि यह यात्रा प्रतिवर्ष निकाली जाती है। यात्रा किला रोड से शुरू हुई। यह आजाद चौक, नई सड़क और फव्वारा चौक होते हुए बस स्टैंड से मां राजराजेश्वरी मंदिर तक पहुंची। मंदिर में पूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया।
मशाल यात्रा में शामिल हुईं महिलाएं।
किरकिरे ने बताया कि 1947 से पहले भूटान और नेपाल जैसे राष्ट्र भारत की सीमाओं में थे। 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्रता मिलने से एक दिन पहले देश का विभाजन हुआ। इसी स्मृति में हिंदू जागरण मंच द्वारा यह दिवस मनाया जाता है।