बुरहानपुर के डाभियाखेड़ा और आसपास के गांवों से श्रद्धालुओं का जत्था गजानन महाराज के दर्शन के लिए शेगांव की यात्रा पर निकल पड़ा है। रविवार सुबह 10 बजे डाभियाखेड़ा से शुरू हुई इस यात्रा में नावरा, मजगांव और रहमानपुरा गांव के श्रद्धालु भी शामिल हैं।
.
100 से अधिक श्रद्धालुओं में बड़ी संख्या में युवा भी मौजूद हैं। सभी श्रद्धालु पैदल चलकर शेगांव पहुंचेंगे। यह धार्मिक यात्रा चार दिनों में पूरी होगी। यात्रा की शुरुआत में सरपंच प्रतिनिधि राजेश कास्डेकर और पवन पाटील सहित ग्रामीणों ने श्रद्धालुओं का स्वागत किया।
श्रद्धालुओं के वापस लौटने पर गांव में भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिले से समय-समय पर श्रद्धालु विभिन्न धार्मिक स्थलों की यात्रा करते रहते हैं।