सर्विस सेंटर में कस्टमर से अभद्रता: फरियादी बोला-कार को वर्कशॉप में कर्मचारी ने डैमेज किया – Gwalior News

सर्विस सेंटर में कस्टमर से अभद्रता:  फरियादी बोला-कार को वर्कशॉप में कर्मचारी ने डैमेज किया – Gwalior News


कार को वर्कशॉप में पहली सर्विस पर इस तरह डैमेज कर दिया गया था।

ग्वालियर में एक कार डीलर प्रेम मोटर्स के सर्विस सेंटर में नई कार की सर्विस कराने आए बैंक कर्मचारी के साथ अभद्रता की गई। कर्मचारियों ने उनकी कार को बैक करते में दीवार में दे मारा। उन्होंने विरोध किया तो कर्मचारियों ने कार में नए पार्टस लगाने का वादा क

.

घटना रविवार शाम की है। कस्टमर ने इसका विरोध करने पर कर्मचारियों द्वारा गालियां देने का आरोप लगाया है। उसने कार को वर्कशॉप में ही छोड़कर झांसी रोड थाना पहुंचकर लिखित शिकायत की है। प्रेम मोटर्स से लाइव वीडियो शूट कर वायरल भी किया। पुलिस का कहना है कि शिकायत आई है जांच की जा रही है। प्रेम मोटर्स से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।

फरियादी कस्टमर घटना बताते हुए प्रेम मोटर्स के सर्विस सेंटर से वीडियो वायरल करता हुआ।

ग्वालियर के कॉस्मोवैली निवासी विकास भार्गव ने बताया कि 25 जुलाई 2025 को उन्होंने बैंक ऑफ इंडिया से फाइनेंस कराते हुए एक मारुति कार प्रेम मोटर्स से खरीदी थी। विकास ने 23 अगस्त दोपहर 12 बजे शिवपुरी लिंक रोड स्थित प्रेम मोटर्स के सर्विस सेंटर पर पहली सर्विस के लिए कार को छोड़ा था। 23 अगस्त की शाम 4 बजे वह जब सर्विस सेंटर पहुंचे तो वहां उनकी आंखों के सामने सर्विस सेंटर के कर्मचारी ने कार बैक करते हुए बैक साइड से डिक्की को दीवार में मारकर तोड़ दिया था।

झांसी रोड थाना प्रभारी शक्ति सिंह यादव का कहना है

QuoteImage

इस तरह की एक शिकायत आई है। पूरा मामला क्या है देखकर ही बता सकूंगा। मामले की जांच की जाएगी, जो तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

QuoteImage



Source link