केंद्रीय मंत्री ने सर्किट हाउस में आम जनों से मुलाकात की।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जिन बीमा कंपनियों ने किसानों से पॉलिसी के नाम पर राशि ली है, अब जब फसल उजड़ गई है तो वे कंपनियां किसानों को उनका हक दें। उन्होंने कहा, “कलेक्टर से निवेदन किया है कि इस दिशा में सख्ती से काम करना होगा।”
.
सिंधिया दो दिन के गुना दौरे पर हैं। शनिवार को उन्होंने नवोदय विद्यालय में नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप के समापन समारोह में विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की। इसके बाद अतिवृष्टि से प्रभावित भगत सिंह कॉलोनी, VIP कॉलोनी, न्यू सिटी कॉलोनी और शिव कॉलोनी का दौरा कर हालात का जायजा लिया।
कार्यकर्ताओं और नागरिकों से की मुलाकात रविवार सुबह सिंधिया ने सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं और नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। इसके बाद वह लव कुश मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। यहां से वे बमोरी इलाके के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा करने गए।
बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करते सिंधिया।
हालात अब काबू में, सात हजार लोगों को मुआवजा सिंधिया ने कहा, “समूचे संसदीय क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा आई। पिछले तीन दिनों से गांव-गांव जाकर हालात देखे हैं। शहर की कॉलोनियों का भी साढ़े चार घंटे तक निरीक्षण किया। विकराल स्थिति में पानी गांव और शहर में घुस गया था। एक प्रकोप आकाश से और एक नदियों से आया। दोनों के बीच में मेरी जनता पिस रही थी। अब स्थिति काबू में है। गुना में लगभग सात हजार नागरिकों को मुआवजा राशि दी गई है। हालांकि इससे नुकसान की भरपाई नहीं हो सकती। गुना में चार लोगों की जान भी गई है, उनके परिवारों से मुलाकात की है।”
अतिक्रमण हटेगा, सिंधिया करेंगे श्रमदान सिंधिया ने कहा कि ऐसी स्थिति फिर न बने, इसके लिए प्रशासन को फ्री हैंड दिया गया है। नदी-नालों पर जो अतिक्रमण है, उसे हटाया जाएगा। उन्होंने कहा, “स्टेट टाइम में नदी-नालों की जो चौड़ाई थी, उसे फिर से स्थापित करना होगा। प्रशासन से कहा है कि अगले दौरे पर दो घंटे का श्रमदान रखें, जिसमें मैं खुद भी शामिल रहूंगा।”