हत्या करने वालों की गिरफ्तारी की मांग: ओबीसी महासभा ने एसपी से शिकायत की; कहा- अल्पसंख्यक वर्ग पर अत्याचार की जांच की मांग – Chhatarpur (MP) News

हत्या करने वालों की गिरफ्तारी की मांग:  ओबीसी महासभा ने एसपी से शिकायत की; कहा- अल्पसंख्यक वर्ग पर अत्याचार की जांच की मांग – Chhatarpur (MP) News


छतरपुर में रविवार को ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ता मोटे की महावीर मंदिर से नारेबाजी करते हुए छत्रसाल चौराहे से होकर एसपी ऑफिस पहुंचे। महासभा ने आरोप लगाया कि खजुराहो थाने में दर्ज हत्या के मामले में आर

.

संगठन का कहना है कि गंभीर धाराओं में मामला दर्ज होने के बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही और आरोपियों को संरक्षण मिल रहा है।

ओबीसी महासभा ने एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग पर बढ़ते अत्याचारों पर चिंता जताई। कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राकेश लोधी ने कहा कि 3 साल पहले चुनाव के दौरान हुई एक हत्या का मामला अभी तक अनसुलझा है। संभागीय प्रभारी गया प्रसाद पटेल ने भाजपा नेताओं पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया।

महासभा ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे।

महासभा की प्रमुख मांगे:

  • विनोद राठौर की हत्या के आरोपी श्याम बिहारी दुबे को गिरफ्तार कर मकान पर बुलडोजर चलाया जाए।
  • गणेश पाल और क्रांति पाल को गालियां देने वाले लोकपाल सिंह को गिरफ्तार कर गुंडा एक्ट में केस जोड़ा जाए; इनके चारों बंदूक लाइसेंस निरस्त किए जाएं।
  • बिलहरी गांव में पंकज प्रजापति की हत्या के आरोपी नवीन पटेरिया और रामसेवक अर्जरिया को गिरफ्तार किया जाए।
  • पूर्व जिला अध्यक्ष पार्वती आदिवासी के पति प्राण सिंह की संदिग्ध हत्या की जांच कर दोषियों को जेल भेजा जाए।
  • पुष्पेंद्र कुशवाहा पर दर्ज फर्जी केस निरस्त किया जाए।
  • 1997-98 में जारी 25 हजार पट्टों का कब्जा दिलाया जाए; निरस्त पट्टे बहाल किए जाएं और राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज हों।
  • 11 नवंबर 2030 को सलमान खान की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।
  • खजुराहो थाने में दिल्लन कुशवाहा पर दर्ज फर्जी केस की जांच की जाए।



Source link