हरदा में 44 साल पुराना नर्मदा का पुल जर्जर हुआ: दो महीने तक बंद रहेगा आवागमन, नए पुल से गुजरेंगे वाहन – Harda News

हरदा में 44 साल पुराना नर्मदा का पुल जर्जर हुआ:  दो महीने तक बंद रहेगा आवागमन, नए पुल से गुजरेंगे वाहन – Harda News


हरदा और देवास जिले को जोड़ने वाले नर्मदा नदी पर स्थित 44 वर्ष पुराने पुल को प्रशासन ने रविवार को बंद कर दिया। नेशनल हाईवे 47 पर हंडिया में स्थित इस पुल की मरम्मत का कार्य शुरू होने वाला है।

.

पीडब्ल्यूडी (राष्ट्रीय राजमार्ग) के एसडीओ आदेश अग्रवाल के अनुसार, पुल की रेलिंग कई जगहों से टूटी हुई है। साथ ही पुल पर गड्ढे हो गए हैं और कुछ स्थानों पर बेरिंग बदलने की आवश्यकता है। मरम्मत कार्य में पुल की बेरिंग और सड़क का काम किया जाएगा।

प्रशासन ने पुल के दोनों तरफ बैरिकेड्स लगाकर वाहनों का आवागमन रोक दिया है। यातायात को सुचारू रखने के लिए फोरलेन बायपास पर बने नए पुल को विकल्प के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। इंदौर से नागपुर जाने वाले वाहन इसी नए पुल से गुजरेंगे।

अधिकारियों के अनुसार मरम्मत कार्य में लगभग दो महीने का समय लगेगा। इसके बाद पुल को वाहनों के लिए सुरक्षित बनाकर फिर से खोल दिया जाएगा।

देखिए तस्वीरें…



Source link