3 महारिकॉर्ड हैं चेतेश्वर पुजारा के नाम, जिनका टूटना असंभव

3 महारिकॉर्ड हैं चेतेश्वर पुजारा के नाम, जिनका टूटना असंभव


Last Updated:

Cheteshwar Pujara 3 records may never broken: चेतेश्वर पुजारा ने अपने 13 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 3 ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जिसका टूटना असंभव है.भारतीय क्रिकेट में इस रिकॉर्ड को शायद ही कोई बल्लेबाज तोड़…और पढ़ें

3 महारिकॉर्ड हैं चेतेश्वर पुजारा के नाम, जिनका टूटना असंभवचेतेश्वर पुजारा के नाम 3 ऐसे रिकॉर्ड हैं जो शायद कभी नहीं टूटेंगे.
नई दिल्ली. चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मे से संन्यास ले लिया है. उन्होंने 103 टेस्ट मैचों में 7195 रन बनाए. इस दौरान पुजारा के बल्ले से 55 अर्धशतक और 19 शतक निकले. जो लोग पुजारा को खेलते हुए देख चुके हैं, वे जानते हैं कि वह अपने समय के सबसे बेहतरीन नंबर तीन बल्लेबाजों में से एक थे. टेस्ट क्रिकेट में उनकी बल्लेबाजी की कला, धैर्य और संघर्ष की मिसाल थी, खासकर उस दौर में जब खेल तेजी से बदल रहा था. उनका प्रभाव इतना बड़ा था कि केवल आंकड़े इसे सही तरीके से नहीं दर्शा सकते. लेकिन कुछ रिकॉर्ड हैं, जो उन्हें बेहतर तरीके से परिभाषित करते हैं और इतने कठिन हैं कि शायद वे हमेशा के लिए उनकी विरासत बन जाएं. पुजारा ने 3 महारिकॉर्ड बनाए हैं जिनका टूटना असंभव है.

दाएं हाथ के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) एक टेस्ट पारी में 500 से ज्यादा गेंदों का सामना करने वाले इकलौते भारतीय हैं. उन्होंने 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची टेस्ट मैच में 525 गेंदों पर 202 रन बनाकर यह उपलब्धि हासिल की थी. 8 साल बाद भी पुजारा का यह रिकॉर्ड बरकरार है. आने वाले समय में भी इसका टूटना मुश्किल है. पुजारा ने 672 मिनट में 38.47 के स्ट्राइक रेट से 21 चौकों की मदद से अपना दोहरा शतक पूरा किया था. भारत की ओर से 11 बल्लेबाजों ने 400 से ज्यादा गेंदों का सामना किया है. लेकिन पुजारा के अलावा कोई भी 500 का आंकड़ा नहीं छू पाया है. इसके बाद राहुल द्रविड़ का नंबर आता है, जिन्होंने 495 गेंदों का सामना किया था.

AUS vs SA 3rd ODI Live Stream: साउथ अफ्रीका के खिलाफ साख बचाने कब और कहां उतरेगा ऑस्ट्रेलिया, यहां देखें तीसरे वनडे का लाइव टेलीकास्ट

चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट के पांचों दिन बल्लेबाजी की है
सौराष्ट्र के इस बल्लेबाज के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड है. टेस्ट क्रिकेट में 13 बल्लेबाजों ने टेस्ट मैच के सभी पांच दिनों में बल्लेबाजी की है.पुजारा उनमें से एक हैं. पुजारा ने पांचों दिन बल्लेबाजी की और 75 रन से कम बनाए. साल 2017 के कोलकाता टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ पुजारा ने 52 और 22 रन बनाए थे. क्योंकि बारिश के कारण उन्हें सभी दिनों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला. हजारों टेस्ट पारियों में 13 बार ऐसा होना इतना दुर्लभ है कि किसी का 75 रन भी पार न करना शायद असंभव हो.

चेतेश्वर पुजारा ने घरेलू क्रिकेट में 18 डबल सेंचुरी जड़ी
पुजारा ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट (घरेलू और टेस्ट) में 18 दोहरे शतक लगाए हैं. यह डॉन ब्रैडमैन, वॉली हैमंड और पैट्सी हेंड्रेन के बाद चौथा सर्वश्रेष्ठ है. यह भारत में सबसे अधिक है. दूसरा सर्वश्रेष्ठ विजय मर्चेंट का 11 दोहरे शतक हैं, और अब देश में टेस्ट विशेषज्ञ इतने दुर्लभ हैं कि यह कल्पना करना मुश्किल है कि कोई इस रिकॉर्ड को तोड़ सके. पुजारा का घरेलू प्रथम श्रेणी करियर भी बेहद सफल रहा. वह मॉडर्न एरा के कुछ खिलाड़ियों में से एक थे जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय सफलता के बावजूद अपनी घरेलू टीम सौराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करना जारी रखा.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

3 महारिकॉर्ड हैं चेतेश्वर पुजारा के नाम, जिनका टूटना असंभव



Source link