Hartalika Teej Upay: हरतालिका तीज पर करें राशि अनुसार करें यह दान, किस्मत…

Hartalika Teej Upay: हरतालिका तीज पर करें राशि अनुसार करें यह दान, किस्मत…


शुभम मरमट / उज्जैन. हिंदू धर्म में महिलाओं के लिए कई ऐसे व्रत हैं जो अखंड सौभाग्य की कामना से रखे जाते हैं. जैसे हरियाली तीज, कजरी तीज और करवाचौथ, ये सभी व्रत सुहागिन महिलाएं पति की दीर्घायु और सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना के लिए रखती हैं. इन सभी व्रतों में हरतालिका तीज के व्रत को सबसे कठिन माना जाता है. इस बार यह व्रत 26 अगस्त को आ रहा है उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज के अनुसार इस दिन राशि अनुसार दान का विशेष महत्व है. आइए जानते है 12 राशियों के लिए कौनसा दान शुभ.

मेष – इस राशि के जातको को हरतालिका तीज पर मसूर दाल का दान करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से धन-धान्य बढ़ता है.

वृषभ – हरतालिका तीज के दिन इस राशि वालों को दूध, दही व चावल आदि का दान करना बड़ा ही शुभ माना गया है.

मिथुन – हरतालिका तीज के दिन इस राशि के जातक को हरे रंग की चूड़ियों का दान करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान शिव व माता पार्वती की कृपा मिलती है.

कर्क – भगवान शिव व माता पार्वती को प्रसन्न करने के लिए इस राशि के जातकों को हरतालिका तीज पर चांदी की पायल का दान करना चाहिए.

सिंह – हरतालिका तीज के दिन इस राशि के जातक को गुड़ व गेहूं का दान करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने धन-संपदा में वृद्धि होती है.

कन्या – हरतालिका तीज के दिन इस राशि वालों को इस दिन हरे रंग की साड़ी या हरे रंग की चूड़ियों का दान करना चाहिए. ऐसा करने से भगवान शिव व माता पार्वती का आशीर्वाद मिलता है.

तुला – हरतालिका तीज के दिन इस राशि के जातको को गरीबो मे दूध, दही, खीर व मिठाई का दान करना चाहिए. ऐसा करने से शिव पार्वती की विशेष कृपा मिलती है.

वृश्चिक – हरतालिका तीज के दिन पर गरीब व दुखियो की सेवा के साथ धन का दान करना चाहिए. साथ ही लाल रंग के कपड़े का दान भी कर सकते हैं.

धनु – हरतालिका तीज के दिन इस राशि वालो को बेसन, चने की दाल व पीले रंग के वस्त्र का दान करना दिन-दुखियो को करना बड़ा ही शुभ माना जाता है.

मकर – देवा दी देव व माता पार्वती की विशेष कृपा पाने के लिए इस दिन अपनी सामर्थ्यनुसार धन का दान गरीबो मे करना चाहिए.

कुंभ – भगवान शिव व माता पार्वती की कृपा पाने के लिए हरतालिका तीज के दिन अन्न का दान करना बड़ा ही उत्तम माना गया है.

मीन – इस राशि वालों को भगवान शिव व माता पार्वती की कृपा पाने के लिए हरतालिका तीज के दिन केले, मौसमी फल व पीले रंग के वस्त्रों का दान करना चाहिए.



Source link