Last Updated:
Madya Pradesh Flood Update: मौसम विभाग की मानें तो अगले 5 दिन मध्य प्रदेश में जोरदार बारिश होगी. इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. वहीं, नदियां फिर उफना गईं, जिससे खतरे की घंटी बजने लगी है…

मध्य प्रदेश में मानसूनी ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर शनिवार को भी जारी रहा. प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश का दौर चल रहा है, जिसके कारण मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई है. शनिवार को राजधानी भोपाल सहित श्योपुर, शिवपुरी, मुरैना, सिंगरौली, डिंडोरी, उज्जैन, शाजापुर, नर्मदापुरम और बड़वानी में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई. श्योपुर और शिवपुरी में तो बाढ़ जैसे हालात हैं, जहां नदियां उफान पर हैं. अन्य जिलों में भी स्थिति गंभीर हो रही है.

श्योपुर में झमाझम बारिश के कारण कूनो नदी में भारी उफान है. नदी पर बना पुल टूट जाने से वीरपुर तहसील के दिमर्छा गांव का संपर्क पूरी तरह कट गया है. गांव में फंसे बीमार मरीजों और प्रसूताओं को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. एसडीआरएफ की टीम ने कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है. नदी अभी भी उफान पर है, जिससे आसपास के इलाकों में खतरा बढ़ गया है. स्थानीय प्रशासन ने राहत कार्य तेज कर दिए हैं और लोगों को ऊंचे स्थानों पर जाने की सलाह दी है.

डिंडोरी जिले में पिछले तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने छोटी नदियों और नालों में उफान ला दिया है. मां नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ने से किनारे पर बने मंदिर और घाट डूब गए हैं. पुल-पुलियाओं पर पानी बहने से यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. सुरक्षा के लिए एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीमों को नर्मदा किनारे तैनात किया गया है. जिला प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री वितरित की जा रही है, जबकि किसानों की फसलें भी पानी में डूब रही हैं.

दतिया के सेवड़ा में सिंध नदी पर बना छोटा पुल पांचवीं बार डूब गया है. शिवपुरी के मणिखेड़ा बांध से पानी छोड़े जाने और लगातार बारिश के कारण नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा. इससे सनकुआं पर बने कई मंदिर डूब गए हैं. छोटा पुल डूबने से सेवड़ा का ग्वालियर और भिंड से संपर्क टूट गया है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी हो रही है. प्रशासन ने वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की है, लेकिन बारिश थमने तक स्थिति सामान्य होने की उम्मीद कम है.

मंडला जिले सहित आसपास के डिंडोरी, अनूपपुर और छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश से मां नर्मदा में अचानक उफान आ गया है. छोटा रपटा पुल डूब गया है और नदी पुल से दो फीट ऊपर बह रही है. खतरे के निशान से ऊपर पहुंचने से महिष्मति घाट के पास बने छोटे मंदिर डूब गए हैं. यातायात प्रभावित होने से लोग घरों में कैद हैं. एसडीआरएफ टीमों को अलर्ट पर रखा गया है और बाढ़ प्रभावितों को सहायता पहुंचाई जा रही है.

शिवपुरी के कोलारस क्षेत्र में लगातार बारिश से हालात बिगड़ गए हैं. रिजोदा गांव में चार से पांच फीट पानी भर गया है, जिससे स्कूल और आंगनबाड़ी भवन तालाब का रूप ले चुके हैं. ग्रामीण रोड पर पांच फीट पानी होने के बावजूद ट्रैक्टर-ट्रॉली से जान जोखिम में डालकर निकल रहे हैं. वीडियो फुटेज में स्थिति की गंभीरता साफ दिख रही है. जिला प्रशासन ने राहत शिविर स्थापित किए हैं और प्रभावितों को भोजन व दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं.