हाथियों को फील्ड डायरेक्टर समेत अन्य अधिकारियों ने पसंदीदा भोजन कराया।
नर्मदापुरम से सटे सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (STR) में आज (रविवार) से हाथियों का पुनयौवनीकरण शिविर (हाथी महोत्सव) शुरू हो गया। 24 से 30 अगस्त तक चलने वाले इस शिविर में सभी 7 हाथियों को आराम कराया जाएगा। इस दौरान न तो उनसे कोई काम लिया जाएगा और न ही जंगल भ्
.
शिविर का शुभारंभ फील्ड डायरेक्टर राखी नंदा और डिप्टी डायरेक्टर ऋषभा नेताम ने किया। उन्होंने हाथियों को गन्ना, केला, गुड़, नारियल, पपीता, चना और रोटी जैसी पसंदीदा चीजें खिलाईं।
पानी में पहुंचते ही हाथियों ने मस्ती की।
पहले दिन मालिश से हुई खातिरदारी पहले दिन महावतों ने हाथियों को स्नान कराया और नीम तेल से उनके पैर व सिर की मालिश की गई। डॉक्टर गुरुदत्त शर्मा ने हाथियों की सेहत की जांच कर आवश्यक निर्देश दिए।
डिप्टी डायरेक्टर नेताम ने बताया कि हर साल यह महोत्सव आयोजित कर हाथियों को विश्राम और बेहतर देखभाल दी जाती है। इस दौरान एसडीओ अंकित जामोद, रेंजर राहुल उपाध्याय, डिप्टी रेंजर समेत पूरा स्टाफ मौजूद रहा।




एसटीआर में सात हाथी हैं।
