नई दिल्ली.दुबई में होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम में लीडरशिप रोल में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. शुभमन गिल को फिर से भारतीय टी20 टीम का उप-कप्तान बनाया गया है. जब भारतीय टीम ने इस साल जनवरी-फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर पर पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली थी, तो अक्षर पटेल टीम के उप-कप्तान थे. लेकिन अब उनसे ये जिम्मेदारी छीन ली गई. पिछले एक साल से भारतीय क्रिकेट में उप-कप्तान को लेकर जो म्यूजिकल चेयर गेम चल रहा है, वो किसी लिहाज से सही नहीं है. भारतीय टीम ने जब पिछले साल जून में टी20 वर्ल्ड कप जीता था, तो हार्दिक पंड्या उप-कप्तान थे. लेकिन खिताबी जीत के बाद टी20 फॉर्मेट में हार्दिक की उप-कप्तानी चली गई. उनकी जगह श्रीलंका दौरे के लिए शुभमन गिल को वनडे और टी20 टीम का उप-कप्तान बनाया गया. फिर शुभमन गिल ने मुख्य खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टी20 टीम की कप्तानी भी की.