उज्जैन जोन के आईजी ने की शाजापुर में अपराध समीक्षा: महिला अपराधों पर विशेष फोकस; त्योहारों की सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा – shajapur (MP) News

उज्जैन जोन के आईजी ने की शाजापुर में अपराध समीक्षा:  महिला अपराधों पर विशेष फोकस; त्योहारों की सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा – shajapur (MP) News


समीक्षा बैठक में मौजूद पुलिस अधिकारी।

शाजापुर के लालघाटी स्थित एसपी कार्यालय में सोमवार शाम को उज्जैन जोन के आईजी उमेश जोगा और डीआईजी नवनीत भसीन ने अपराध समीक्षा बैठक की। उन्होंने जिले के सभी थानों की अपराध स्थिति का जायजा लिया।

.

आईजी जोगा ने थाना प्रभारियों को लंबित अपराधों के शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश दिए। महिला संबंधी अपराधों की जांच समय सीमा में पूरी करने पर विशेष जोर दिया गया। उप पुलिस अधीक्षक और महिला सेल को विवेचकों के मार्गदर्शन की जिम्मेदारी सौंपी गई।

आईजी उमेश जोगा और डीआईजी नवनीत भसीन ने की समीक्षा।

बैठक में थाना स्तर पर सीएम हेल्पलाइन शिविर लगाने का निर्णय लिया गया। अपहरण के मामलों में तेजी से कार्रवाई के निर्देश दिए गए। आने वाले गणेश उत्सव, डोल ग्यारस, अनंत चतुर्दशी और ईद मिलाद उन नबी के मद्देनजर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश जारी किए गए।

बैठक में एसपी यशपाल सिंह राजपूत, अतिरिक्त एसपी घनश्याम मालवीय, एसडीओपी शाजापुर गोपाल सिंह चौहान, शुजालपुर के निमेष देशमुख, बेरछा के रवि प्रकाश कौल, डीएसपी अजय मिश्रा और रक्षित निरीक्षक वंदना सिंह समेत सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे।



Source link