ओजोन थेरेपी से मिलेगी कैंसर के मरीजों को राहत: इंदौर के सरकारी अष्टांग कॉलेज में मरीजों का फ्री में हो रहा इलाज, ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाकर बीमारी को करती है कंट्रोल – Indore News

ओजोन थेरेपी से मिलेगी कैंसर के मरीजों को राहत:  इंदौर के सरकारी अष्टांग कॉलेज में मरीजों का फ्री में हो रहा इलाज, ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाकर बीमारी को करती है कंट्रोल – Indore News


ओजोन थेरेपी से किया जा रहा है इलाज।

अब कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से लड़ने के लिए ओजोन थैरेपी का सहारा लिया जा रहा है। यह ओजोन थैरेपी शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाकर कैंसर व अन्य बीमारियों को कम करती है।

.

इंदौर के अष्टांग आयुर्वेद हॉस्पिटल के सर्जरी विभाग में ओजोन थेरेपी शुरू हो चुकी है। 13 अगस्त से शुरू हुई थेरेपी नि:शुल्क की जाती है। अभी 15 मरीजों को इससे आराम मिला है।

प्रिंसिपल अजीत पाल सिंह चौहान ने बताया कि ऑक्सीजन शरीर के लिए प्राणवायु है। शरीर को स्वस्थ रखने और बीमारियों से बचाव के लिए शरीर को आवश्यक मात्रा में ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है।

आजकल दूषित पर्यावरण या कोई फेफड़ों से संबंधित अथवा अन्य बीमारी होने पर शरीर को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिल पाती है। इससे शरीर में अनेक प्रकार की बीमारी होने का खतरा बना रहता है।

मशीन से ऐसी ली जाती है ओजोन।

ओजोन थेरेपी का प्रभाव करीब 3 हजार साल पहले योग सूत्र में शरीर में योग, प्राणायाम के द्वारा शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाकर शरीर और मन की सिद्धि की जाती रही है। यूरोपीय देशों में यह विधि प्रचलित है। वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी इसको बहुत लाभदायक माना गया है।

सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अखिलेश भार्गव के मुताबिक

QuoteImage

कॉलेज में पिछले कई वर्षों से कैंसर यूनिट संचालित हो रहा है। हर साल देशभर के 1 हजार से ज्यादा मरीज कैंसर का इलाज कराने के लिए आते हैं। इस थेरेपी से कैंसर मरीजों को और अधिक लाभ पहुंचाया जा सकेगा।

QuoteImage



Source link