शांति समिति की बैठक में चर्चा करते नगरवासी और पुलिस अधिकारी।
सीधी में गणेश चतुर्थी सहित आगामी त्योहारों को देखते हुए सोमवार को रामपुर नैकिन थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। थाना प्रभारी निरीक्षक सुधांशु तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नायब तहसीलदार महेन्द्र द्विवेदी और नगर पंचायत प्रतिनिधि आसु द
.
ग्रामीणों ने सब्जी मंडी क्षेत्र में खुलेआम शराब पीने की समस्या उठाई। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान यह विवाद का कारण बन सकता है। थाना प्रभारी ने इस पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।
बैठक में शामिल हुए नगरवासी।
वार्ड क्रमांक 11 और 12 में नल-जल योजना के तहत सड़कें तोड़कर अधूरा छोड़ने का मुद्दा भी उठा। ग्रामीणों ने बताया कि इससे आवाजाही में परेशानी हो रही है। नायब तहसीलदार और थाना प्रभारी ने संबंधित विभाग को सड़क की मरम्मत के निर्देश दिए।
थाना प्रभारी ने त्योहारों के दौरान पुलिस गश्त बढ़ाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखने में सभी नागरिकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। लोगों से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई।