छतरपुर में सिंहपुर बांध के 2 गेट खोले: उर्मिल नदी में 5 फीट तक बढ़ेगा जलस्तर, पिछले 24 घंटों में औसत 28.4 मिलीमीटर बारिश – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर में सिंहपुर बांध के 2 गेट खोले:  उर्मिल नदी में 5 फीट तक बढ़ेगा जलस्तर, पिछले 24 घंटों में औसत 28.4 मिलीमीटर बारिश – Chhatarpur (MP) News


छतरपुर में सोमवार की सुबह से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने दिन में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। न्यूनतम तापमान 24 और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। हवा 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है।

.

उर्मिल बांध से छोड़ा जा रहा पानी उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने उर्मिल बांध से पानी छोड़ने का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके बाद सिंहपुर बांध में जलस्तर बढ़ने की आशंका को देखते हुए सुरक्षा के लिए बांध के 2 गेट खोले गए हैं। नदी में 150 घन मीटर प्रति सेकंड पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे उर्मिल नदी में जलस्तर 3 से 5 फीट तक बढ़ने की संभावना है।

कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश उर्मिल बांध के कैचमेंट एरिया में हुई बारिश के कारण 4,672 क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा गया है। प्रशासन ने नदी किनारे रहने वाले ग्रामीणों, चरवाहों और मछुआरों को सतर्क रहने की सलाह दी है। रपटों में पानी भरने की आशंका है, इसलिए वाहन या पशुओं को न ले जाने की हिदायत दी गई है।

जिले के अलग अलग क्षेत्रों के हिसाब से बारिश के आंकड़े

इस साल अब तक कुल 1,163.7 मिमी जिले में पिछले 24 घंटों में औसत 28.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। गौरिहार में सबसे अधिक 69 मिमी, लवकुशनगर में 48 मिमी और राजनगर में 42.4 मिमी बारिश हुई। इस साल अब तक कुल 1,163.7 मिमी (45.8 इंच) बारिश हो चुकी है, जो पिछले साल की कुल बारिश 663.4 मिमी (26.1 इंच) से काफी अधिक है।



Source link