Last Updated:
Sagar Weather Update: सागर में 29 अगस्त से नया मौसम सिस्टम एक्टिव होगा. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इस सिस्टम के चलते सागर समेत मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होगी. अगले 3 से 4 दिन तक झमाझम बारिश का दौर जारी रहेगा.

रविवार को दिन भर रिमझिम बारिश होती रही हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में एक दो जगह पर तेज बारिश भी देखने को मिली जिसमें खुरई और जैसीनगर में एक-एक इंच बारिश रिकार्ड की गई.

रविवार सुबह से ही काले बादल छाए हुए थे तेज हवाएं भी चल रही थी और इसके साथ-साथ रिमझिम बारिश आ रही थी और यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा और सोमवार को भी जारी है

रिमझिम बारिश होने की वजह से वाहन चलाने वाले लोगों को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा. एक तो धुंध छाई थी ऊपर से बीच-बीच में गिरता इस तरह का पानी समस्या बढ़ा रहा था हालांकि एक्सपर्ट के मुताबिक इस तरह का पानी वॉटर लेवल बढ़ाने के लिए अच्छा माना जाता है.

मौसम विभाग के अनुसार 26 अगस्त से 28 अगस्त तक धूप छांव का सिलसिला चलेगा इस दौरान हल्की बारिश भी देखने को मिलेगी लेकिन 29 अगस्त से फिर एक नया सिस्टम सक्रिय हो रहा है

नया सिस्टम सक्रिय होने की वजह से अगस्त महीने के आखिरी दिनों में भारी बारिश की संभावना है जिसमें चार से 8 इंच तक बारिश दर्ज की जा सकती है

सागर जिले में अब तक 80% बारिश का कोटा पूरा हो चुका है जिसमें सबसे अधिक देवरी मैं 50 इंच बारिश हो चुकी है जो सामान्य से 2 इंच अधिक हो चुकी है वहीं सबसे कम बारिश इस सीजन सागर शहर में रिकॉर्ड की गई है

जिले में अब तक 980 मिली मीटर बारिश हो चुकी है जो पिछले साल की तुलना में करीब 1 इंच कम है अभी, आने वाले दिनों में अगर अच्छी बारिश होती है तो फिर इस सीजन बारिश का कोटा जल्दी ही पूरा हो सकता है.

सोमवार को बारिश होने के साथ तेज हवाएं चलने और कहीं-कहीं पर झंझावत होने की संभावना है. इधर तापमान सामान्य से 3 डिग्री कम 25 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया न्यूनतम और अधिकतम तापमान में महj चार डिग्री का अंतर रह गया है