Last Updated:
Amar Bel Ke Fayde: अमर बेल एक ऐसा पौधा है, जो दूसरे पेड़ों के सहारे जीवित रहता है. लेकिन, ये बेल इंसानों के लिए प्रकृति का वरदान है. कई बीमारियों में रामबाण इलाज है. जानें फायदे…
इस पौधे को क्यों कहते हैं अमर?
डॉ. दीपांकर अत्रे ने बताया, अमर बेल एक परजीवी पौधा है. इसका मतलब यह किसी और पौधे जैसे बबुल या कीकर पर लिपटकर उगता है. उसमें पत्तियां और क्लोरोफिल नहीं होते हैं, इसलिए इसका रंग पीला या सुनहरा होता है. यह मेजबान पौधे से अपना पोषण खींचता है. इसे लगाया नहीं जाता है, बल्कि यह मेजबान पौधों पर खुद ही विकसित होता है. इसलिए इस पौधे में दूसरे पेड़ या पौधे के भी गुण आ जाते हैं. आयुर्वेद में इसे अमर बेल कहने के पीछे बस इतना आशय है कि यह बेल इंसानों के लिए बेहद काम की है. इसके सेवन से तमाम बीमारियां ठीक होती हैं, जिससे उम्र बढ़ती है, इसलिए इसको अमर बेल कहा जाता है.
इन बीमारियों में होता है इस्तेमाल
डॉक्टर ने आगे बताया, यह अपचन कब्ज और एसिडिटी को कम करने में मदद करता है. पेट साफ रखता है. इसका लेप या रस खुजली, एक्जिमा, त्वचा संबंधित बीमारियों में फायदेमंद होता है. अमर बेल को पीसकर लेप बनाकर गठिया के दर्द और सूजन से राहत पाई जा सकती है. यह रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने में मदद कर सकता है. इसमें आयरन, कैल्शियम और विटामिन होता है, जो रक्त में हीमोग्लोबिन बढ़ाने में मदद करता है. बालों के झड़ने की समस्या भी दूर होती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.