टेस्ट के धाकड़ बैटर चेतेश्वर पुजारा के नाम टी20 में तूफानी सेंचुरी

टेस्ट के धाकड़ बैटर चेतेश्वर पुजारा के नाम टी20 में तूफानी सेंचुरी


Last Updated:

Cheteshwar Pujara T20 Century: चेतेश्वर पुजारा के नाम सौराष्ट्र के लिए टी20 में सबसे पहला शतक बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने ये कमाल किया था.

टेस्ट के धाकड़ बैटर चेतेश्वर पुजारा के नाम टी20 में तूफानी सेंचुरीचेतेश्वर पुजारा ने टी20 में भी बनाया हुआ है शतक
नई दिल्ली. चेतेश्वर पुजारा ने रविवार को अपने शानदार इंटरनेशनल करियर को अलविदा कहने का फैसला लिया. सौराष्ट्र के इस बल्लेबाज ने अपने घंटों तक क्रीज पर टिके रहने की क्षमता के कारण विरोधी टीम के गेंदबाजों को जमकर रुलाया है. टेस्ट मैच क्रिकेट में पुजारा के करियर रिकॉर्ड इसकी गवाही देते हैं लेकिन उन्होंने टी20 में भी शतक बनाया हुआ है.

चेतेश्वर पुजारा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 66 शतक बनाया है. उनसे ज्यादा सिर्फ तीन भारतीय दिग्गजों ने सेंचुरी ठोकी है. सचिन तेंदुलकर (81), सुनील गावस्कर (81) और द्रविड़ (68) पुजारा से आगे हैं. इस बल्लेबाज ने 278 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 352 रन का रहा है. यह पारी पुजारा ने रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में 2013 में दूसरी पारी में खेली थी. 427 बॉल का सामना करते हुए उन्होंने 49 चौके और 1 छक्के की मदद से ये पारी खेल टीम को अगले राउंड में पहुंचाया था.

पहले सौराष्ट्र बल्लेबाज जिन्होंने टी20 शतक लगाया

यकीन करना थोड़ा मुश्किल है लेकिन चेतेश्वर पुजारा ने टी20 फॉर्मेट में भी सेंचुरी जमाई है. उनके नाम सौराष्ट्र के लिए टी20 में पहला शतक बनाने का खास रिकॉर्ड दर्ज है. राजकोट के इस बल्लेबाज ने इंदौर में रेलवे के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच में 61 गेंदों में 14 चौकों और एक छक्के के साथ 100* रन बनाए. तब से अब तक सिर्फ दो बल्लेबाजों ने सौराष्ट्र के लिए टी20 शतक लगाए हैं.

चेतेश्वर पुजारा ने अपने करियर में कुल 71 टी20 मुकाबले खेले हैं. भारत के लिए उनको कभी इस फॉर्मेट में खेलने का मौका नहीं मिला. पुजारा ने 29.35 की औसत से कुल 1556 रन बनाए हैं. इस दौरान स्ट्राइक रेट 112.18 की रही. उन्होंने टी20 में 1 शतकीय पारी के अलावा 9 अर्धशतक जमाया है.

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

टेस्ट के धाकड़ बैटर चेतेश्वर पुजारा के नाम टी20 में तूफानी सेंचुरी



Source link