देवर प्रेमिका संग फरार, गांव में 6 बच्चों संग तड़प रही भाभी…वजह जान पकड़ेंगे माथा!

देवर प्रेमिका संग फरार, गांव में 6 बच्चों संग तड़प रही भाभी…वजह जान पकड़ेंगे माथा!


Last Updated:

Balaghat News: हमारा देश कहने को तो बहुत मॉडर्न हो गया है लेकिन आज भी यहां जात-पात के मामले अक्सर देखने सुनने को मिलते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ है बालाघाट के इस देवर भाभी के साथ,आइए जानते हैं पूरी कहानी.

दुनिया कितनी ही आधुनिक हो जाए लेकिन आज भी भारत में दूसरे समाज में शादी करना अक्षम्य अपराध माना जाता है. एक ऐसा ही मामला बालाघाट जिले में देखने को मिला है. दरअसल, एक  युवक ने गैर समाज की लड़की से प्यार किया और परिवार के न मानने पर उसने भगाकर ले गया. अब ऑनर किलिंग के डर से वह अपने गांव नहीं लौट पा रहा है. अब उसके प्यार करने की सजा युवक के भाभी और उनके परिवार को भुगतना पड़ रहा है. मामला मलाजखंड थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पाथरी का है. अब देवर ने गैर समाज की लड़की से भागकर शादी की और ग्रामीण भाभी और उनके परिवार का एक तरह से सामाजिक बहिष्कार कर रहे हैं.

जानिए क्या है मामला
संतोषी सकरियां का देवर करीब तीन महीने पहले एक आदिवासी लड़की के साथ गांव से भाग गया. अब पूरा गांव भाभी संतोषी और उनके परिवार को अलग-अलग तरीके से परेशान कर रहे हैं. वह घर आते हैं और उनके परिवार को परेशान करते हैं. वहीं, परिवार मिट्टी के बर्तन बेचने का काम करता है. लेकिन गांव वाले उन्हें इसे बेचने से भी रोकते हैं. वह दूर-दराज चौपहिया गाड़ी से मिट्टी के बर्तन बेचने जाते हैं. सबसे पहले ग्रामीणों ने उनका धंधा गांव में बंद करवाया फिर दूसरे गांव में जाने से भी रोका.

ग्रामीण वसूल रहे दंड
युवक की भाभी ने दूसरे गांव के ड्राइवर को काम पर रखना चाहा, तो ग्रामीणों ने उससे 10 हजार रुपए की डिमांड दंड के रुप में की है. वहीं, हर ड्राइवर के साथ वह ऐसा कर रहे हैं. अब उनके सामने रोजी रोटी का संकट बना हुआ है. युवक की भाभी के 6 बच्चे हैं. अब काम नहीं कर पाने से उनके पालन पोषण का भी संकट बना हुआ है. वह गांव में किसी के साथ भी उठने बैठने पर भी बैन लगा दिया है.

पुलिस में शिकायत की लेकिन कोई मदद नहीं मिली
युवक की भाभी ने बताया कि उन्होंने इस मामले में परेशान कर रहे लड़की पक्ष की शिकायत की. लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि पुलिस ने महिला को कहा था कि आप घर जाइए. उनको अरेस्ट करेंगे और उनका खेल खत्म हो जाएगा लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है. शिकायत करने के बाद भी हमें परेशान किया जा रहा है.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

देवर प्रेमिका संग फरार, गांव में 6 बच्चों संग तड़प रही भाभी…वजह है कुछ ऐसी!



Source link