दतिया में जिगना थाना क्षेत्र के बिलोनी गांव के पास कसाना नदी में सोमवार सुबह नहाने गया एक व्यक्ति पानी के तेज बहाव में बह गया। देर शाम तक पुलिस व एसडीआरएफ की टीम उसकी तलाश करती रही, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। अंधेरा होने के कारण सोमवार रात रेस्क्यू रो
.
मंगलवार सुबह फिर से तलाश अभियान शुरू किया जाएगा।
थाना प्रभारी रचना माहौर ने बताया कि बिलोनी निवासी लालाराम अहिरवार (65) पुत्र खुमान अहिरवार सुबह अपने साथियों के साथ नदी में नहाने गया था। इस दौरान वह गहरे पानी में चला गया और तेज बहाव में बह गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की मदद से तलाश शुरू कराई, लेकिन व्यक्ति का कोई सुराग नहीं लग सका।
गांव में घटना की खबर फैलते ही माहौल गमगीन हो गया और बड़ी संख्या में लोग नदी किनारे एकत्रित हो गए।