नदी में नहाता व्यक्ति बहा, रेस्क्यू में नहीं मिला: दतिया में अंधेरे होने पर तलाश रोकी, एसडीआरएफ टीम कल फिर ढूंढेंगी – datia News

नदी में नहाता व्यक्ति बहा, रेस्क्यू में नहीं मिला:  दतिया में अंधेरे होने पर तलाश रोकी, एसडीआरएफ टीम कल फिर ढूंढेंगी – datia News



दतिया में जिगना थाना क्षेत्र के बिलोनी गांव के पास कसाना नदी में सोमवार सुबह नहाने गया एक व्यक्ति पानी के तेज बहाव में बह गया। देर शाम तक पुलिस व एसडीआरएफ की टीम उसकी तलाश करती रही, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। अंधेरा होने के कारण सोमवार रात रेस्क्यू रो

.

मंगलवार सुबह फिर से तलाश अभियान शुरू किया जाएगा।

थाना प्रभारी रचना माहौर ने बताया कि बिलोनी निवासी लालाराम अहिरवार (65) पुत्र खुमान अहिरवार सुबह अपने साथियों के साथ नदी में नहाने गया था। इस दौरान वह गहरे पानी में चला गया और तेज बहाव में बह गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की मदद से तलाश शुरू कराई, लेकिन व्यक्ति का कोई सुराग नहीं लग सका।

गांव में घटना की खबर फैलते ही माहौल गमगीन हो गया और बड़ी संख्या में लोग नदी किनारे एकत्रित हो गए।



Source link