पुजारा के संन्यास पर सचिन तेंदुलकर का भावुक मैसेज, तुम नंबर 3 पर जब आते थे तो

पुजारा के संन्यास पर सचिन तेंदुलकर का भावुक मैसेज, तुम नंबर 3 पर जब आते थे तो


Last Updated:

Cheteshwar Pujara retirement: महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने चेतेश्वर पुजारा के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद उनके लिए भावुक पोस्ट लिखा.

पुजारा के संन्यास पर सचिन तेंदुलकर का भावुक मैसेज, तुम नंबर 3 पर जब आते थे तोचेतेश्वर पुजारा के संन्यास पर सचिन तेंदुलकर ने दिया खास संदेश
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के और सीनियर खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अनुभवी टेस्ट स्टार चेतेश्वर पुजारा को उनके शानदार करियर के लिए बधाई दी है. रविवार को पुजारा ने क्रिकेट के सारे फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. उन्होंने 103 टेस्ट मैचों में भारत के लिए 7195 रन बनाए. उनका औसत 43.60 था, जिसमें 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल थे. पुजारा को उनके शानदार करियर के लिए याद रखा जाएगा खासकर ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को जिताने में जो योगदान दिया वो सराहनीय है.

37 साल के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2018-19 की उस ऐतिहासिक सीरीज का हिस्सा थे. 4 मैच में उनके बल्ले से 521 रन निकले और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. भारतीय टीम ने सीरीज अपने नाम कर ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर पर धूल चटाते हुए उसका घमंड तोड़ा था. इस दौरे पर कंगारू गेंदबाजों के बॉल को पुजारा ने शरीर पर खाया था. पूरे पूरे दिन लगभग मैदान पर चट्टान की तरह डटे रहे. उनका नाम इतिहास में एक ऐसे खिलाड़ी के रूप में दर्ज हो गए हैं जो अपनी टीम के लिए सबसे मुश्किल परिस्थितियों में भी “गोलियां खाने” के लिए तैयार थे.





Source link