टक्कर इतनी तेज थी की उसके आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया।
रायसेन में एक कार पुलिया से टकराने से अहमदाबाद के तीन लोगों की मौत हो गई, एक की हालत गंभीर है। कार में शामिल लोग इंदौर से नरसिंहपुर एक अंत्येष्टि में शामिल होने गए थे, वापस जाते समय जयपुर-जबलपुर हाईवे पर उदयपुरा के पास सिलारी में हादसा हुआ।
.
नेशनल हाईवे 45 पर सोमवार शाम करीब 5 बजे गाय को बचाने के चक्कर में एक कार पुलिया से टकरा गई। हादसे में कार में सवार लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई थी। दो घायलों को गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया था, जहां पर उनमें से एक और ने रात तक दम तोड़ा।
हादसे के बाद कार के अंदर 4 लोग फंसे रहे।

हादसे के बाद महिला को बाहर निकाला गया।

घायल को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया।
इंदौर वापस लौटते समय हादसा टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार लोग उसमें फंस गए। राहगीरों ने बड़ी मुश्किल से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। मृतकों में रवि गढ़वाल, प्रदीप गढ़वाल और लक्ष्मी गढ़वाल की मौत हुई है।
वहीं सुमित गढ़वाल को रायसेन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार में सवार सभी लोग इंदौर से नरसिंहपुर एक अंत्येष्टि में शामिल होने गए थे। हादसा उस समय हुआ जब वे इंदौर वापस लौट रहे थे। इंदौर से उनकी ट्रेन थी।