पुलिसकर्मी के निजी कर्मी को घर में घुसकर गोली मारी: दतिया में युवक के जबड़े को चीरते निकली; जिला अस्पताल में भर्ती – datia News

पुलिसकर्मी के निजी कर्मी को घर में घुसकर गोली मारी:  दतिया में युवक के जबड़े को चीरते निकली; जिला अस्पताल में भर्ती – datia News


दतिया में भांडेर रोड परदेशीपुरा में सोमवार शाम सनसनी फैल गई, जब पड़ोसी युवक ने अपने साथी के साथ घर में घुसकर उसे गोली मार दी। गोली युवक के जबड़े को चीरते हुए दूसरी ओर निकल गई। गंभीर घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थ

.

परदेशीपुरा निवासी रवि अहिरवार (25) पुत्र नाथूराम का सोमवार दोपहर पड़ोसी गब्बर वाल्मीक से विवाद हुआ था। मोहल्ले वालों ने मामला शांत करा दिया, लेकिन शाम करीब 7 बजे स्थिति फिर बिगड़ गई।

रवि घर में बैठा था, तभी पड़ोसी सूरज पाल अपने एक साथी के साथ आया और सीधे अंदर घुसते ही कट्टे से गोली दाग दी। गोली रवि के जबड़े को चीरते हुए आर-पार निकल गई। तुरंत उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

रवि, पुलिस लाइन में पदस्थ रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी के यहां निजी कर्मचारी के रूप में काम करता है।

इसी मोहल्ले में पहले भी एक पुलिसकर्मी के निजी कर्मचारी को गोली मारी जा चुकी है और आरोपी अब तक फरार हैं। दोबारा हुई वारदात ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एएसपी सुनील कुमार शिवहरे ने बताया

पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की असली वजह बयानों और जांच के बाद ही स्पष्ट होगी।

QuoteImage



Source link

Tagged