बड़वानी नगर पालिका परिषद के साधारण सम्मेलन में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। एजेंडे में अहम बिंदुओं को शामिल नहीं करने का आरोप लगाते हुए नेता प्रतिपक्ष राकेश सिंह जाधव के नेतृत्व में विपक्षी पार्षदों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया। हालांकि, नगर पालिका अध्य
.
निर्माण कार्यों की समीक्षा एजेंडे से बाहर
नेता प्रतिपक्ष राकेश सिंह जाधव ने बताया कि उन्होंने शहर के सभी 24 वार्डों में हुए निर्माण कार्यों की समीक्षा को एजेंडे में शामिल करने की मांग की थी, लेकिन इसे नजरअंदाज कर दिया गया। पिछली बैठक में इस मुद्दे को अगली बैठक में शामिल करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन वह भी पूरा नहीं हुआ। जाधव ने आरोप लगाया कि उन्हें न तो निर्माण कार्यों की सत्यापित कॉपी दी गई और न ही पार्षद प्रतिनिधियों को बैठक में शामिल होने दिया गया। इसी विरोध में सभी कांग्रेस पार्षदों ने बैठक छोड़ दी।
बैठक में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर
दूसरी ओर नगर पालिका अध्यक्ष अश्विनी निक्कू चौहान ने बताया कि कोरम के अनुसार बैठक का आयोजन हुआ। इसमें कई अहम प्रस्तावों को पास किया गया, जिनमें 116 नामांतरण प्रकरणों की स्वीकृति, अमृत 2.0 योजना के तहत पानी की टंकी के लिए जगह का चयन, संपत्ति कर रिकॉर्ड में नाम परिवर्तन, रजक समुदाय के लिए लॉन्ड्री क्षेत्र अलॉट करना, और हाइजिनिंग मछली विक्रय के लिए दुकानें अलॉट करना शामिल है। इसके अलावा पुरानी बंद दुकानों की नीलामी, नए कॉम्प्लेक्स में अधूरी दुकानों की नीलामी, कर्मचारियों को समयमान वेतनमान और दशहरा मैदान की भूमि को निकाय को आवंटित करने जैसे प्रस्तावों पर भी मुहर लगाई गई। अध्यक्ष ने बताया कि दो अन्य बिंदुओं पर अगली बैठक में चर्चा होगी।


